वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए चुपके से दो रिचार्ज प्लान में पहले से ज्यादा बेनिफिट्स देना तय किया है। दरअसल, Vodafone Idea (Vi) ने Rs 195 और Rs 319 प्रीपेड प्लान को रिवाइज कर दिया है। टेलीकॉम कंपनी के इन सस्ते प्लान्स के साथ कंपनी ज्यादा फायदा दे रही है। आइए बिना देर करे आगे आपको बताते हैं कि प्लान में किन बेनिफिट्स को बढ़ाया गया है।
Vodafone Idea के 195 रुपये प्लान में मिलेंगे ये फायदे
सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन आइडिया के 195 रुपये वाले प्लान की तो इसमें अब पहले से ज्यादा लाभ मिलेंगे। पहले इस पैक में यूजर्स को 2GB डाटा मिलता था। लेकिन अब इस प्लान में 3GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा रिचार्ज में पहले की तरह ही 300SMS और अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती रहेगी। सथा ही इसमें 1 महीने की वैधता दी जा रही है जो पहले भी यही थी। इसके अलावा प्लान में अब कंपनी Vi Movies & TV का बेनिफिट मिलेंगे वह भी बिना किसी एडिशन प्राइस के दिए।इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea ने दिया हिंट, बढ़ने वाली है Recharge Plans की कीमत
Vodafone Idea के 319 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे
वोडाफोन आइडिया के 319 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अब 2GB डाटा मिलता है। वहीं, डेली 100SMS यूज कने के लिए दिए जा रहे हैं। प्लान में हीरो अनलिमिटिड बेनिफिट्स का लाभ भी दिया जा रहा है, जिसकी मदद से बिंज ऑल नाइट, रोल ओवर डाटा, और Vi Movies & TV का बेनिफिट यूजर को मिलता है। हालांकि, यह सभी लाभ प्लान में पहले भी मिल रहे थे। लेकिन, कंपनी ने इसकी वैधता को बदल कर ज्यादा कर दिया है।पहले जहां यह 1 महीने की वैधता के साथ आता था, अब इसमें आपको 31 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इसे भी पढ़ें: वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें, यहां जानें सबसे आसान तरीकें
296 रुपये वाला रिचार्ज
याद दिला दें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 296 रुपये वाले रिचार्ज को पेश किया था। इस नए प्रीपेड पैक के साथ आपको कुल 25जीबी सुपरफास्ट इंटरनेट डाटा और पूरे 30 दिन की वैधत मिलेगी। इतना ही नहीं यूजर्स को Vi Movies & TV Classic का एक्सेस दिया जाएगा, जिसमें फिल्मों और टीवी शो का अनलिमिटिड एक्सेस का बेनिफिट यूजर्स उठा सकते हैं।