Vi यूजर्स को तोहफा! 30 दिन चलने वाला नया प्लान हुआ लॉन्च, 25GB डाटा और अनलिमिटिड मिलेगी कॉलिंग

Highlights
  • Vodafone Idea ने 296 रुपये का प्लान लॉन्च किया है।
  • प्लान में 30 दिन वैधता, 25जीबी डाटा और फ्री कॉलिंग मिलेगी।
  • रिचार्ज में Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी मिलेगा।

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस रिचार्ज में यूजर्स को भरपूर डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और कई बेनिफिट्स का फायदा मिलने वाला है। नए प्रीपेड पैक के साथ आपको कुल 25जीबी सुपरफास्ट इंटरनेट डाटा और पूरे 30 दिन की वैधत मिलेगी। चलिए आगे आपको इस प्लान की कीमत और बेनिफिट्स की पूरी जानकारी देते हैं।

296 रुपये में आया ये रिचार्ज प्लान

कंपनी का यह प्लान 296 रुपये की की कीमत के अंदर पेश किया गया है। साथ ही इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटिड कॉलिंग, टोटल 25जीबी डाटा और 30 दिन की वैधता का लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स को रिचार्ज में डेली 100 SMS का कोटा भी मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को Vi Movies & TV Classic का एक्सेस दिया जाएगा, जिसमें फिल्मों और टीवी शो का अनलिमिटिड एक्सेस का बेनिफिट यूजर्स उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea ने दिया हिंट, बढ़ने वाली है Recharge Plans की कीमत

free vip mobile number how to get know fancy number offer

गौरतलब है कि 25GB हाई स्पीड इंटरनेट खत्म होने के बाद आपको 50p/MB की दर से चार्ज लिया जाएगा। वहीं अगर आप रोजाना फ्री 100 एसएमएस की लिमिट से ज्यादा एसएमएस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्रति एसएमएस आपको 1 रुपया लोकल मैसेज के लिए और 1.5 रुपये एसटीडी एसएमएस के लिए पैसे चुकाने होंगे।

आपको बता दें कि Vodafone Idea Rs 296 Plan की तरह ही जियो और एयरटेल के पास भी प्लान्स मौजूद हैं, जिसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है। इसे भी पढ़ें: वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें, यहां जानें सबसे आसान तरीकें

  1. Airtel Rs 296 Plan: इस रिचार्ज में भी यूजर्स को 30 दिन की वैधता, 25GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 100 एसएमएस का डेली कोटा मिलेगा। इस प्लान में के अतिरिक्त लाभ के तौर पर अपोलो 24|7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक फ्री मिलेगा।
  2. Reliance Jio Rs 296 Plan: Jio के Rs 296 plan में ग्राहकों को 25GB डाटा, 100 SMS/day और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30 दिन की वैधता मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY