साल 2019 में Airtel ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा राज्य में अपनी 3G सर्विस को बंद करने का ऐलान किया था। वहीं, अब वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी है कि कंपनी अपनी 3जी सेवाएं दिल्ली में 15 जनवरी से बंद कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में यह बैंगलुरू और मुंबई में भी देखा गया था। इंडियन टेलीकॉम मार्केट में मौजूद रहने और करोड़ों लोगों को 3G इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद अब Vi 3G यूजर्स को मैसेज भेजकर मौजूदा 3जी सिम 4जी में अपग्रेड कराने की सलाह दी जा रही है।
कैसे होगा 3G सिम 4G में अपग्रेड
माना जा रहा है कि यह नया कदम Vi की चल रही स्पेक्ट्रम री-फार्मिंग का हिस्सा है, जिसके तहत ऑपरेटर 4जी सर्विस के लिए 3जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं।वीआई (वोडाफोन आइडिया) ग्राहकों को अपनी मौजूदा सिम को 4जी में अपग्रेड कराने के लिए नजदीकी स्टोर्स पर विजिट करना होगा। इसे भी पढ़ें: Vi ने इंडिया में की Wi-Fi calling की शुरूआत, जानें किसे मिलेगा सबसे पहले लाभ
SMS भेज रहा Vodafone idea
दिल्ली सर्कल में मौजूद 3G ग्राहकों को कंपनी SMS भेजकर इस बात की जानकारी दे रही है। इस मैसेज में लिखा है, “प्रिय ग्राहक, बिना रुकावट सेवा का आनंद लें। अपना पुराना सिम 15-01-2021 से पहले 4जी में अपग्रेड कराएं क्योंकि Vi अपने नेटवर्क को केवल 4जी में अपग्रेड कर रहा है। बिना डॉक्यूमेंट दिए मुफ्त सिम अपग्रेड के लिए अपने नजदीकी वीआई स्टोर पर जाएं।” इसे भी पढ़ें: Vi लाया 150GB डाटा वाला नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये लाभ

2जी वॉयस कॉलिंग रहेगी चालू
वीआई अपने उन ग्राहकों को 2जी वॉयस कॉलिंग सर्विस देना जारी रखेगा, जो कि अपने सिम को 4जी में अपग्रेड नहीं करा पाएंगे। लेकिन वह यूजर्स डाटा सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, यह बदलाव उन ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं करेगा जो कि पहले से ही वीआई 4जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में कंपनी एक अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई थी जो Vi ऐप का इस्तेमाल करते हैं। एक वोडाफोन यूजर के मुताबिक उसे Vi ऐप ओपन करने पर कंपनी के 50GB फ्री डेटा ऑफर का पता चला था। दरअसल, कंपनी 1499 रुपए वाले वोडाफोन-आइडिया में एक्सट्रा डाटा ऑफर कर रही है।