Vodafone Idea ( Vi ) ने हाल ही में नो-डाटा लिमिट वाला 447 रुपए वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने एक बार फिर इसी प्रकार के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया है। वोडाफोन आइडिया द्वारा 267 रुपए की कीमत वाला यह प्लान बल्क डाटा रिचार्ज के तौर पर पेश किया है जो कि बिना किसी डाटा लिमिट के साथ आता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला डाटा बिना किसी डेली लिमिट के साथ आता है। यानी, आप एक दिन में कितना भी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में डाटा के अलावा क्या-क्या बेनेफिट मिलते हैं।
25GB डाटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
वोडाफोन-आइडिया के 267 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 25GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में डाटा बिना डेली लिमिट के आता है। यानी, आप एक दिन में 25GB में से कितना भी डाटा यूज कर सकते हैं। रिचार्ज में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं इस प्लान में 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, Vi Movies और TV का क्लासिक एक्सेस मिलता है।
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के लेटेस्ट 447 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50GB का डेटा मिलता है। वीआई का यह प्लान बिना किसी डेली लिमिट के साथ आता है। यानी इस प्लान में के साथ मिलने वाले डाटा को यूजर्स प्लान की वैडिलिटी तक कितना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। वोडाफोन के इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को Vi मूवीज और टीवी क्लासिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Vi का फ्री ऑफर
Vi ने हाल ही में अपने लो इनकम ग्राहकों को फ्री में कॉलिंग और डाटा देने का एलान किया था। कंपनी ग्राहकों को मुफ्त में 75 रुपए का रिचार्ज दे रही है। लॉकडाउन के दौरान Vi के कई ग्राहकों को रिचार्ज कराने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद कंपनी ने इस ऑफर का फिर एलान किया था।
इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को Vi से Vi के नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 50 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 50MB डाटा भी मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 15 दिनों की है। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो लॉकडाउन में रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। Vi ने अपने इस ऑफर को Unlock 2.0 benefit नाम रखा है।