साल 2020 के शुरुआती महीने में कोरोना के आने से अब तक अधिकतर लोग ऑफिस का काम घर (Work From Home) से ही कर रहे हैं। ऐसे में अच्छे Internet Speed और ज्यादा डाटा की तलाश सबको रहती है। इसी को देखते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान ऑफ कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया अलग से Work From Home दो प्लान ऑफर करती, जिसमें सिर्फ ग्राहकों को डाटा मिलता है। वहीं, अगर आपका भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है और आप भी एक शानदारा डाटा प्लान चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया के इन दो प्लान को देख सकते हैं। आइए आपको इन खास प्लान के बारे में बताते हैं…
Vodafone Idea का 418 रुपए वाला प्लान
इस प्लान को कंपनी ने अपनी साइट पर डाटा प्लान की कैटेगरी में लिस्ट किया हुआ है। साथ ही प्लान में अलग से वर्क फ्रॉम होम का उल्लेख है। यह रिचार्ज उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो सिर्फ घर से ऑफिस का काम करने के लिए किसी डाटा प्लान की तलाश में हैं। इस रिचार्ज में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता के साथ 100जीबी का डाटा मिलेगा। इस रिचार्ज खासियत यह भी है कि मिलने वाला डाटा को यूजर चाहे तो 56 दिन या एक दिन में इस्तेमाल कर सकता है। डाटा के अलावा रिचार्ज में किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं है।
Vodafone Idea का 298 रुपए वाला प्लान
इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ कुल 50GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ भी कंपनी ने अलग से वर्क फ्रॉम होम का उल्लेख किया है। यह रिचार्ज उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो सिर्फ घर से ऑफिस का काम करने के लिए किसी डाटा प्लान की तलाश में हैं। इस रिचार्ज में मिलने वाला डाटा को इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है।
लेटेस्ट वीडियो
Vodafone Idea को चलाएगी इंडियन गवर्नमेंट
भारत सरकार का कर्ज न चुका पाने की वजह से भारत सरकार ने वोडफोन आइडिया के एक बड़े हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है। अब वीआई का 35.8 प्रतिशत हिस्सा इंडियन गवर्नमेंट के अधीन हो गया है। यानी कंपनी के इतने हिस्से को भारत सरकार अपने तरीके से यूज़ कर सकती है या फिर किसी अन्य कंपनी को बेच सकती है और इतने हिस्से की कमाई सीधे अपने यानी सरकारी खाते में जमा कर सकती है। 35.8% हिस्सा Indian government का हो जाने के बाद अब Vodafone group के पास 28.5% और आइडिया वाले Aditya Birla Group के पास सिर्फ 17.8% हिस्सा बचा है।
Anil Gothwal
Vi best networking
Sundar
VI ki sim mein free recharge ho raha hai
Akhilesh Prajapati