वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें, यहां जानें सबसे आसान तरीकें

Vodafone Ka Number Kaise Nikale : वोडाफोन यूजर्स आसानी से मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। यहां हम आपको सभी जानकारी दे रहे हैं।

Vodafone Ka Number Kaise Nikale : जब भी हम नया सिम कार्ड लेते हैं तो हमें नया नंबर याद करने में कुछ वक्त लगता है। अक्सर हमसे कोई अचानक से फोन नंबर पूछता है तो हमें अपने पहले वाले नंबर ही याद आता है। अगर आपने हाल फिलहाल में Vi (वोडाफोन-आइडिया) का नंबर लिया है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नंबर पता कर सकते हैं। वोडाफोन का मोबाइल नंबर आप अपने मोबाइल फोन से ही पता कर सकते हैं।

Vodafone Ka Number Kaise Nikale

  • USSD कोड के जरिए जानें वोडाफोन मोबाइल नंबर
  • वोडाफोन की ऐप से जानें मोबाइल नंबर
  • फोन की सेटिंग से देखें मोबाइल नंबर
  • नेटवर्क सेटिंग से पता करें मोबाइल नंबर

USSD कोड के जरिए जानें वोडाफोन मोबाइल नंबर

टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को USSD सर्विस प्रोवाइड करते हैं। यह मोबाइल (जीएसएम) कॉम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी की ग्लोबल सिस्टम है। USDD कोड का पूरा नाम अनस्ट्रॉक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा है। अलग अलग सेवाओं के लिए मोबाइल कंपनियां यूजर्स के लिए अलग अलग यूएसएसडी कोड प्रोवाइड करते हैं। अलग-अलग कंपनियों के कोड अलग अलग होते हैं।

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फोन ऐप ओपन करना होगा।

स्टेप 2 : अब आपको अपने फोन से *111*2# डायल करना है और वोडाफोन से कॉल करना है।

स्टेप 3 : अब आपके फोन में फ्लैश मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपका वोडाफोन का मोबाइल नंबर आपको दिखाई देगा।

वोडाफोन की ऐप से जानें मोबाइल नंबर

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फोन के ऐप स्टोर से वोडाफोन की ऐप डाउनलोड करनी है।

स्टेप 2 : यह ऐप आपको फोन नंबर से ऑटोमैटिक फैच हो जाएगी और आपको होम स्क्रीन पर मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

फोन की सेटिंग से देखें मोबाइल नंबर

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको फोन में सेटिंग मैन्यू ओपन करना है।

स्टेप 2 : अब आपको अबाउट फोन में जाना है।

स्टेप 3 : अबाउट फोन में आपको ‘Status Information’ पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 : यहां आपको सबसे ऊपर दिख रहे Sim Card Status पर क्लिक करना है। आपको सिम का नंबर पता चल जाएगा। यह भी पढ़ें : एयरटेल का नंबर कैसे निकालें? जानें 7 आसान ट्रिक्स

नेटवर्क सेटिंग से पता करें मोबाइल नंबर

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको फोन का सेटिंग मैन्यू ओपन करना है।

स्टेप 2 : अब आपको नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन में क्लिक करना है।

स्टेप 3 : यहां आपको सिम कार्ड मैनेजर का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 : अगले पेज पर आपको मोबाइल पर मौजूद सिम के बारे में जानकारी मिलेगी।

LEAVE A REPLY