टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी के बाद से ही भारत में मौजूद टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं की नाराजगी झेल रही है। Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio अपने प्लान्स को अपडेट कर चुकी हैं जो उपभोक्ताओं की जेब पर पहले की तुलना में भारी पड़ रहे हैं। ग्राहकों को अपने नेटवर्क से बनाए रखने के लिए अब ये टेलीकॉम कंपनियां भरकस प्रयासों में लगी है। पिछले दिनों ही जहां इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी Vodafone Idea ने FUP लिमिट को हटाते हुए अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया था वहीं अब वोडाफोन ने तीन और नए व सस्ते प्लान बाजार में उतार दिए हैं। Vodafone की ओर से जारी किए गए इन तीन प्लान्स की कीमत क्रमश: 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये है।
Vodafone 129 रुपये
वोडाफोन द्वारा पेश किया गया यह 129 रुपये का प्लान कंपनी द्वारा अपडेट किए गए प्लान्स में सबसे सस्ता है। इससे पहले Vodafone का 149 रुपये वाला इस सेग्मेंट में आता था। वोडाफोन की ओर से जारी यह प्लान Jio के 129 रुपये वाले प्लान को टक्कर देता है। दोनों ही कंपनियों ने 129 रुपये का प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। Vodafone की ओर से यह प्लान 14 दिनों की वेलिडिटी के साथ जारी किया गया है।
इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से ग्राहकों को कुल 2 जीबी 4G इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। Vodafone उपभोक्ता इस डाटा का यूज़ बिना की समय सीमा के 14 दिनों के अंदर कर सकते हैं। डाटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो Vodafone अपने 129 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रही है। वोडाफोन ग्राहक बिना किसी एफयूपी लिमिट के पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर पाएंगे।
Vodafone 199 रुपये
कंपनी द्वारा पेश किया गया 199 रुपये वाला बाजार में मौजूद अन्य टेलीकॉम प्लान्स से थोड़ा अलग है। आमतौर पर Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio अपने प्रीपेड प्लान 28 दिनों के लिए लाती है लेकिन Vodafone का यह 199 रुपये वाला प्लान 21 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले बेनफिट की बात करें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4G इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। यानि 199 रुपये के प्लान में कुल 21 जीबी डाटा Vodafone ग्राहकों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स के लिए काम की खबर, अब भी करा सकते हैं पुराने प्रीपेड प्लान का रीचार्ज
Vodafone के 199 रुपये वाले इस प्लान में भी वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री मिलेगी। वोडाफोन ग्राहक ऑन-नेटवर्क और ऑफ-नेटवर्क यानि Vodafone के अलावा किसी अन्य कंपनी के नंबर पर भी पूरी तरह से फ्री में कॉल कर पाएंगे। वहीं साथ ही कंपनी की ओर से इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
Vodafone 269 रुपये
वोडाफोन का यह नया प्लान कंपनी द्वारा जारी 249 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान के बीच आता है। ये दोनों प्लान जहां 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आते हैं और प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट डाटा देते हैं। वहीं Vodafone का 269 रुपये वाला नया प्लान कंपनी ने 56 दिनों की लंबी वैधता के साथ जारी किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को सिर्फ 4 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा जो बिनी किसी डेली लिमिट के कभी भी यूज़ किया जा सकेगा।
Vodafone के इस नए प्लान को एक कॉलिंग पैक के रूप में देखा जा रहा है। इस प्लान के तहत भी पूरी तरह से अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्राप्त होंगी जिनका यूज़ किसी भी नेटवर्क के नंबर पर किया जा सकेगा। इस प्लान में भी वॉयस कॉल फ्री रहेगी और रोमिंग के दौरान भी यूज़ हो सकेगी। वहीं कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों इस 269 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ कुल 600 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
वोडाफोन के सभी नए प्लान्स जानने के लिए यहां क्लिक करें