हाल में रिलायंस जियो ने अपने अपने 4जी सर्विस के शुल्क में भारी कटौती की थी और कंपनी ने 149 रुपये का मंथली प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैधता के साथ 28जीबी डाटा दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान के टक्कर में एयरटेल पहले ही अपने नए प्लान की घोषणा कर चुका है। वहीं अब वोडाफोन ने दो पैक्स पेश किए हैं। कंपनी ने 158 रुपये और 151 रुपये के प्लान के बारे में जानकारी दी है।
वोडाफोन के 158 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए वैध है और इस दौरान आपको हर रोज 1जीबी डाटा मिलेगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप 3जी या 4जी किसी भी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस मुफ्त दे रही है। वोडाफोन के इस प्लान में नेशनल रोमिंग के दौरान भी इनकमिंग या आउट गोइंग कॉल के लिए कोई अलग से शुल्क चुकाना नहीं होगा। एयरटेल अब लाएगी पूरे 1 साल की वेलिडिटी वाला प्लान
जहां तक 151 रुपये के प्लान की बात है तो इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ ही हर रोज 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेगा। प्लान की वैधता 28 दिनों की है और नेशनल रोमिंग भी पूरी तरह से फ्री है। हालांकि दोनों प्लान में अंतर सिर्फ इतना है कि 158 रुपये वाले प्लान में जहां आपको हर रोज 1ंजीबी डाटा मिलेगा। वहीं 151 रुपये के प्लान में सिर्फ 1जीबी डाटा ही 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है। हालांकि बता दूं कि वोडाफोन का यह प्लान फिलहाल सिर्फ केरल सर्किल के लिए ही है। 109 रुपये में आइडिया ने पेश किया शानदार प्लान, क्या दे पाएगा जियो-एयरटेल को टक्कर?
गौरतबल है कि वोडाफोन के अनलिमिटेड कॉलिंग के दौरान आपको हर रोज 250 मिनट की कॉलिंग मिलती है। वहीं सप्ताह में आप अधिकतम 1,000 मिनट का ही कॉल कर सकते हैं।
इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान से करें तो रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्रीपेड प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना, 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलता है। जियो के इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और आपको नेशनल रोमिेंग पूरी तरह से मुफ्त मिलता है।
यह प्लान एयरटेल के पास 169 रुपये में है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना, एक जीबी डाटा डेली 28 दिनों के लिए दिया जाता है।