रिलायंस जियो ने मोबाइल बाज़ार को बदलकर रख दिया है। कंपनी ने कम कीमत में ढेर सारे डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि रिलायंस जियो के 19 रुपये के प्लान में भी ढेर सारा डाटा आॅफर किया जा रहा है। हालांकि जियो के इस प्लान के जवाब में कुछ दिन पहले एयरटेल ने और अब वोडाफोन ने अपना प्लान पेश किया है। जियो के 19 रुपये के जवाब में वोडाफोन 21 रुपये का प्लान लेकर आया है। मुकेश अंबानी ने खोला राज, बताया कैसे बना जियो
वोडाफोन के 21 रुपये के प्लान में आप 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 3जी या 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इस प्लान में यूजर्स के लिए कॉलिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई है। खुशखबरी: चंद घंटे में होगा नंबर पोर्ट, नहीं कर पाएंगे आॅपरेटर्स तंग
जहां तक रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले प्लान की बात है तो इसमें आपको 150 एमबी का डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता एक दिन की है और आप इस दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। इस प्लान के तहत 20 मैसेज भी आपको मुफ्त दिया जा रहा है।
हालांकि अब भी वोडाफोन से रिलायंस जियो का प्लान बेस्ट कहा जाएगा। क्योंकि वोडाफोन के प्लान में कोई भी कॉलिंग कीे बात नहीं कही गई है। वहीं डाटा का उपयोग आप एक घंटे के लिए ही कर सकते हैं। यह लिमिट भी यूजर को परेशान करेगा।