इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री इन दिनों पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इंटरनेट की खपत करने वाले बाजारों में शुमार है। देश में 4जी इंटरनेट यूजर्स लगातार बढ़ रहे है। इसी बीच लोगों का ध्यान वॉयस कॉलिंग की तरफ खींचते हुए वोडाफोन के एक नए प्लास का ऐलान किया है जिसमें सिर्फ 69 रुपये में पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की जा सकती है।
दिवाली पर शाओमी ने 1 महीने में बेचे 40 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन
प्लान 69 रुपये
वोडाफोन का यह प्लास खास तौर पर वॉयस कॉलिंग के लिए लाया गया है। प्लान के अंतर्गत 69 रुपये के रिचार्ज पर किसी भी नेटवर्क के लोकल तथा एसटीडी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है। इसके साथ ही हर रिचार्ज पर 500एमबी इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है। वोडाफोन का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है तथा 1 हफ्ते की वेलिडिटी के साथ आता है।

गौरतलब है कि इसी हफ्ते वोडाफोन ने दो और प्लान जारी किए थे जो इस प्रकार है:
प्लान 195 रुपये
इस प्लान के तहत 28 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। यह डाटा हैंडसेट के अनुरूप 2जी, 3जी और 4जी सभी नेटर्वक पर काम करेगा। इस प्लान में हर दिन 250 मिनट दी जाएगी, जिनका यूज़ किसी भी लोकल या एसटीडी नेटवर्क पर किया जा सकेगा। प्रतिदिन 250 मिनट के हिसाब के कस्टमर्स को एक हफ्ते में 1,000 वॉयस मिनट मिलेगी।
प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध हुआ गूगल पिक्सल 2, जानें किन आॅफर्स के साथ कहां से लिया जा सकता है यह फोन
प्लान 181 रुपये
वोडाफोन का यह प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें सभी नेटवर्क पर लोकल तथा एसटीडी कॉल अनलिमिटेड मुफ्त दी जा रही है। इसी तरह 28 दिनों के लिए ही अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा भी प्राप्त होगा जो 2जी नेटवर्क पर काम करेगा।