पिछले कुछ दिनों से वोडाफोन का नया प्लान मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं आम उपभोक्ता भी इस नए प्लान के बारें में जानने के लिए उत्सुक है। खबर है कि वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 244 रुपये का नया टैरिफ प्लान भी शुरू किया है जिसमें 70जीबी 4जी डाटा दे रही है। लेकिन वोडाफोन के इस प्लान को लेकर ग्राहकों में भी कन्फ्यूजन कायम है कि आखिर किन लोगों को वोडाफोन का यह लाभ मिलेगा। यह खबर हमारी जानकारी में भी आई और हमनें इसकी सत्यता जाननी चाही।
डुअल नहीं सिंगल सिम होगा रिलायंस जियो का 0 रुपये वाला 4जी फोन
इसके लिए हमनें जब वोडाफोन अधिकारियों से बात की तो उन्होनें बताया कि वोडाफोन ने ऐसा कोई प्लान लॉन्च नहीं किया है। यह सेग्मेंटेड आॅफर है अर्थात् यह आॅफर किसी किसी ग्राहक को ही दिया जाएगा। आॅफर नए या पुराने किसी भी ग्राहक को मिल सकता है। और उन्हें वोडाफोन ऐप या मैसेज से अवगत कराया जाएगा। यह प्लान अभी किसी खास सर्कल या वर्ग के लिए नहीं है बल्कि किसी भी सर्कल में किसी को भी दिया जा सकता है।
5 बेस्ट वीडियो कॉलिंग ऐप्स, जो हैं एंडरॉयड फोन के लिए खास
वोडाफोन के 244 रुपये वाले प्लान को लेकर कहा जा रहा है कि इसके तहत 70जीबी 4जी/3जी इंटरनेट डाटा मिलेगा जो 1जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से वोडाफोन ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।