इंडियन टेलीकॉम मार्केट में अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए सभी दूरसंचार कंपनियां कोई न कोई नया प्लान लेकर आती है। कंपनियों का टारेगट रहता है कि कम से कम कीमत पर अधिक से अधिक बेनिफिट वाले प्लान्स बाजार में उतारे जाए। इसी प्रयास में कंपनियां अपने पहले से मौजूद प्लान्स में भी बदलाव कर रही है और उन्हें अपडेट करके यूजर्स के लिए पेश कर रही है। निजी कंपनी Vodafone ने भी अपने ऐसे ही एक 129 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है जिसके बाद समान कीमत पर अधिक इंटरनेट डाटा व फायदे मिल रहे हैं।
यह हुआ है बदलाव
Vodafone ने अपने 129 रुपये वाले प्लान में इंटरनेट डाटा की लिमिट को बढ़ा दिया है। प्लान में मिलने वाले डाटा बेनिफिट की बात करें तो कंपनी पहले अपने ग्राहकों को पूरी वेलिडिट के लिए 1.5जीबी डाटा देती थी। लेकिन अब प्लान को अपग्रेड करते हुए Vodafone ने प्रतिदिन मिलने वाले डाटा में 500एमबी डाटा और जोड़ दिया है। इस बदलाव के बाद यूजर्स को प्लान की पूरी वैधता में कुल 2जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। आपको बता दें कि इस इंटरनेट का यूज़ 4G के साथ-साथ 3G व 2G नेटवर्क पर भी किया जा सकता है और डाटा का एक्सेस रोमिंग के दौरान भी मुफ्त ही रहेगा।
Vodafone 129 रुपये प्लान
वोडाफोन का यह प्लान 129 रुपये का है जो प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। यह प्लान एक महीने यानि 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिल रहे फायदों की बात करें तो वोडाफोन यूजर्स को इस रिचार्ज के बाद पूरे महीने तक फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इस वॉयस कॉल का यूज़ लोकर व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : और भी सस्ता हुआ Samsung Galaxy M10, कंपनी ने कीमत में की 1,000 रुपये की कटौती
इंटरनेट व वॉयस कॉलिंग के साथ ही 129 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे। ये एसएमएस भी रोमिंग के दौरान फ्री रहेंगे और इनका यूज़ लोकल व एसटीडी दोनों नंबरों पर किया जा सकेगा। वोडाफोन यूजर्स माय वोडाफोन ऐप के साथ ही अन्य डिजीटल वॉलेट व ऑनलाईन तरीके से इस प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं साथ ही ऑफलाईन स्टोर्स पर ही रिचार्ज उपलब्ध रहेगा।
Vodafone 229 रुपये प्लान
लगे हाथ आपको बता दें कि वोडाफोन ने पिछले महीने ही 229 रुपये का एक प्रीपेड प्लान भी पेश किया था जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन 2जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। हर दिन 2जीबी के हिसाब से पूरे महीने के लिए वोडाफोन यूजर्स को कुल 56जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। प्रतिदिन मिलने वाला यह 2जीबी डाटा 4जी व 3जी दोनों स्पीड पर काम करेगा। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12, कीमत सिर्फ 11,990
इसी तरह Vodafone 229 रुपये वाले प्लान में पूरे महीने तक फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दे रही है। वॉयस कॉल का यूज़ लोकर व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी किया जा सकता है। इंटरनेट व वॉयस कॉलिंग के साथ ही इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे। ये एसएमएस भी रोमिंग के दौरान फ्री रहेंगे और इनका यूज़ लोकल व एसटीडी दोनों नंबरों पर किया जा सकेगा।