टेलीकॉम क्षेत्र में अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में एक बार फिर वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए 218 रुपए और 248 रुपए वाले प्रीपेड प्लान कुछ सिलेक्टेड सर्किल के लिए हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ कई और लाभ दिए जा रहे हैं।
Vodafone के यह प्लान दिल्ली और हरियाणा सर्किल के लिए ही पेश किए गए हैं। दोनों ही प्लान वोडाफोन की वेबसाइट पर लाइव कर दिए गए हैं। इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी ने डबल डाटा ऑफर के अंदर 299 रुपए, 399 रुपए और 599 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया था।
वोडाफोन के 218 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल व नेशनल) , 6GB टोटल डाटा, 100 लोकल और नेशनल एसएमएस के साथ 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसेक अलावा इस पैक में वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसे भी पढ़ें: वोडफोन रेड प्लान के अंदर आएंगे Vodafone Idea के पोस्टपेड प्लान
इसके अलावा Vodafone के 248 प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल (लोकल व नेशनल), 8GB टोटल डाटा, 100 लोकल व नेशनल एसएमएस मिलेंगे। वहीं, इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की होगी। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को Zee5 और Vodafone Play का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा।
बता दें कि कुछ समय पहले वोडाफोन ने 499 रुपये वाले प्लान को पेश किया था। यह प्लान की प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था जो 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा जो 4जी स्पीड पर काम करेगा। 1.5जीबी प्रतिदिन के हिसाब से पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 105जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। इसे भी पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए Vodafone Idea ने बंद किया यह प्लान, सब्सक्राइबर्स को हो सकता है नुकसान
Vodafone की ओर से प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही हैं जो लोकल व एसटीडी नंबरों पर पूरी तरह से फ्री रहेगी। बता दें कि वोडाफोन की ओर से एफयूपी लिमिट हटा दी गई है जिसके चलते आननेटवर्क व आफनेटवर्क दोनों पर ये वॉयस काल मुफ्त और असीमित रहेगी। इसके अलावा रोमिंग के दौरान भी कॉलिंग का यूज़ फ्री ही रहेगा। वोडाफोन के 499 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों तक हर दिन 100एसएमएस भी दिए जाएंगे।