Reliance Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स की सुविधा के लिए तीन नए प्लान्स पेश किए थे जिनमें फ्री डाटा और वॉयस कॉलिंग के साथ ही ऑफ नेटवर्क कॉलिंग के लिए मिनट भी मिल रही है। ये प्लान्स 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये के हैं। Jio के 222 रुपये वाले प्लान को टक्कर देते हुए अब टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने भी नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। Vodafone की ओर से 229 रुयये का नया प्लान पेश किया गया है जो जियो के 222 रुपये वाले प्लान की प्रतिस्पर्धा में लॉन्च हुआ है।
Vodafone 229
सबसे पहले Vodafone द्वारा लॉन्च नए प्लान की बात करें तो 229 रुपये का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इंटरनेट डाटा के अलावा इस प्लान में पूरे 28 दिनों तक यूजर ऑन नेटवर्क और ऑफ नेटवर्क दोनों नंबरों पर फ्री वॉयस कॉल कर पाएंगे। वोडाफोन की ओर से यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग भी दी जाएगी।
Reliance Jio 222
Jio के 222 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी की ओर से इस प्लान में भी यूजर्स को हर दिन के लिए 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो 4जी की स्पीड पर रन करता है। इस प्लान में ऑन नेटवर्क वॉयस कॉलिंग जहां पूरी तरह से फ्री मिल रही है वहीं Jio यूजर्स को ऑफ नेटवर्क कॉल करने के लिए 1000 मिनट दी जा रही है। यह भी पढ़ें : Jio के 8 प्लान जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत, जानें पूरा प्लान विस्तार से
Vodafone के अन्य प्लान्स की बात करें तो कंपनी की ओर से 255 रुपये का भी एक प्लान जारी किया गया है जिसके तहत 28 दिनों के लिए हर दिन 2.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसी तरह कंपनी के 209 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक हर दिन 1.6 जीबी 4जी डाटा और 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक हर दिन 1.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इन सभी प्लान में वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री दी जा रही है।
Reliance Jio के प्लान्स की बात करें तो कंपनी ने 333 रूपये, 444 रूपये और 555 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। जियो अपने प्लान में 1000 आईयूसी मिनट देगीं कंपनी के 399 रूपये वाले प्लान में 56 दिनों की वेलिडिट के साथ हर दिन 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। यह भी पढ़ें : 4000एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 8T, फोन की रियल फोटो आई सामने
इसी तरह 444 रुपये और 555 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 2 जीबी डाटा मिल रहा है। Jio का 444 रुपये वाला प्लान जहां 84 दिनों के लिए आता है वहीं 555 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 84 दिनों की ही है लेकिन इस प्लान में यूजर्स को 3000 आईयूसी मिनट प्राप्त होगी।