भारतीय टेलीकॉम बाजार में मची प्राइस वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अभी जहां अपना 65 रुपये का नया प्री-पेड प्लान पेश किया है, वहीं इससे भी आगे निकलते हुए वोडाफोन दो नए प्लान्स लेकर आई है। कंपनी की ओर से 33 रुपये और 21 रुपये की कीमत के दो पैक पेश किए गए है। वोडाफोन के ये छोटे पैक इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़े काम का है।
वोडाफोन 33 रुपये प्लान
वोडाफोन की ओर से पेश किया गया 33 रुपये का यह नया पैक प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। यह प्लान 1 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है जिसमें अनमिलमिटेड 4जी डाटा मिलता है। वोडाफोन यूजर्स इस डाटा का लाभ रात के 1 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक उठा सकते हैं।
वोडाफोन 21 रुपये प्लान
वोडाफोन की ओर से पेश किया गया यह पैक भी प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। यह प्लान 1 घंटे की वैधता वाला है जिसमें अनमिलमिटेड 4जी डाटा मिलता है। वोडाफोन यूजर्स इस डाटा का लाभ दिन में किसी भी वक्त उठा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे एक बार पैक एक्टिव होने के बाद यह 60 मिनट यानि 1 घंटे के लिए आपको अनलिमिटेड डाटा प्रदान करेगा।
वोडाफोन के इन दोनों ही प्लान्स में मिलने वाले अनलिमिटेड डाटा का यूज 4जी के साथ-साथ 3जी नेटवर्क पर भी किया जा सकता है।