भारतीय टेलीकॉम मार्केट में चल रही डाटा वॉर के बीच सभी कंपनियां कम कीमत व अधिक बेनिफिट वाले प्लान्स पेश कर अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस रेस का हिस्सा बनते हुए वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली डाटा की शानदार सुविधार देता है। वोडाफोन की ओर से पेश किया गया यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 396 रुपये की कीमत का है।
कंपनी यूजर्स को 396 रुपये में 69 की वैलिडिटी के साथ एडिशनल डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रही है। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने अपने 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था। इस बदलाव के बाद से 399 रुपये में अब ग्राहकों को 84 दिन के लिए प्रतिदिन 1जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं पहले जैसे ही हैं। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.4जीबी डाटा मिलता था।
जियो को हुआ 1 करोड़ का फायदा तो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को हुआ 90 लाख का नुकसान, जानें क्या है पूरा माजरा
अगर बात करें 396 रुपए वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 69 दिन के लिए 1.4जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 96.6जीबी डाटा मिलेग। इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल का लाभ भी इस प्लान में मिलेगा। वहीं, ग्राहक प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं।
इतना ही नहीं ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा लाभ के अलावा वोडाफोन प्ले ऐप का ऐक्सेस भी मिलेगा। वोडाफोन प्ले ऐप की मदद से यूजर्स मूवी, लाइव टीवी के अलावा और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को पहले प्ले स्टोर से वोडाफोन प्ले ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
नए साल में जियो, एयरेटल, आइडिया और वोडाफोन दे रही हैं 400 रुपए के अंदर बेस्ट प्रीपेड प्लान
बता दें कि वोडाफोन के 399 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 1जीबी डेली 4जी/3जी/2जी डाटा मिलता है। इसके साथ ही दूसरे प्लान्स की तरह ही इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग का लाभ मिलेगा। कॉलिंग और डाटा लाभ के अलावा इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन लाइव टीव का एक्सेस फ्री मिलेगा।
हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें