पिछले कुछ हफ्तों में इंडियन टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बार मौजूदा टैरिफ प्लान्स में बदलाव कर चुकी है। समान कीमत पर अतिरिक्त बेनिफिट दिया जा रहा है। रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के बाद अब वोडाफोन ने भी अपने मासिक प्लान में बदलाव किया है। वोडाफोन भी अब समान कीमत पर अतिरिक्त 4जी डाटा दे रही है तथा साथ ही अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है।
वोडाफोन की ओर से 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया गया है। वोडाफोन का यह प्लान पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए मौजूद है। यह प्लान एक महीने की बिलिंग सायकल के साथ लॉन्च किया गया है। इस प्लान में 399 रुपये में एक महीने के लिए 30 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। जो बिना किसी दैनिक वैलिडिटी के काम करेगा।
वोडाफोन के इस प्लान में न सिर्फ महीनेभर तक मन माफिक 30 जीबी डाटा का यूज़ किया जा सकता है बल्कि प्लान की अवधि खत्म होने के बाद भी बचा हुआ डाटा अगले महीने के डाटा में जुड़ जाएगा। इस डाटा का यूज़ 4जी के साथ 3जी हैंडसेट में भी किया जा सकेगा।
जियो लाया एक और तोहफा, 399 रुपये के रिचार्ज पर 799 रुपये का कैशबैक और 2,500 रुपये के वाउचर मुफ्त
इसके साथ साथ वोडाफोन 399 रुपये वाले प्लान में लोकल, एसटीडी व रोमिंग वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री मिल रही है। वहीं हर दिन के 100 एसएमएस प्राप्त होंगे। वोडाफोन द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त बेनिफिट की बात करें तो इस प्लान में 1 साल के लिए वोडाफोन प्ले की सर्विस मिल रही है जिसमें 4,000 रुपये तक का मूवी एक्सेस और 3,500 रुपये तक का ई-मैगज़ीन एक्सेस पा सकते हैं।