देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के फ्लैग तले आइडिया ने पिछले हफ्ते ही एक साथ तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए जो 28 दिनों से लेकर 90 दिनों तक के लिए बेहतरीन डाटा बेनिफिट और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देते हैं। वहीं आज अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए वोडाफोन ने भी दो नए प्लान पेश कर दिए हैं। वोडाफोन की ओर से 511 रुपये और 569 रुपये के दो प्लान पेश किए गए हैं जो शानदार कालिंग और डाटा का फायदा दे रहे हैं।
वोडाफोन 511 रुपये प्लान
वोडाफोन द्वारा यह प्लान अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी अपने इस प्लान में हर दिन 2जीबी इंटरनेट दे रही है। इस डाटा का यूज़ 4जी व 3जी दोनों नेटवर्क पर किया जा सकता है। हर दिन 2जीबी के हिसाब से इस प्लान में यूजर्स को पूरी वेलिडिटी के लिए कुल 168जीबी डाटा मिलेगा। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है जो नेशनल कॉल के साथ ही रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी।
वोडाफोन 569 रुपये प्लान
वोडाफोन का 569 रुपये वाला प्लान भी 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। वोडाफोन अपने यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 3जीबी इंटरनेट दे रही है। इस प्लान में भी डाटा का यूज़ 4जी के साथ साथ 3जी नेटवर्क पर भी किया जा सकता है। 3जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से वोडाफोन यूजर्स को पूरी वेलिडिटी के लिए कुल 252जीबी डाटा प्राप्त होगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉलिंग प्राप्त होंगी जो रोमिंग के दौरान फ्री रहेगी।
गौरतलब है कि वोडाफोन की ओर से दी जाने वाली अनलिमिडेट वॉयस कॉल एफयूपी लिमिट के साथ आती है। इसके तहत यूजर्स एक दिन में अधिकतम 250 मिनट की वॉयस कॉल कर सकते हैं वहीं एक हफ्ते में वोडाफोन ग्राहको अधिकतम 1000 मिनट की कॉल ही कर पाएंगे।