टेलीकॉम क्षेत्र में कस्टमर्स को अपनी ओर खींचने के लिए सभी कंपनियां कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं, इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए वोडाफोन ने अपना नया प्लान पेश किया है। इस प्लान को कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। प्लान 69 रुपए वाला है जो कि कुछ सर्किल के लिए पेश किया गया है।
वोडाफोन की वेबसाइट पर 69 रुपए वाला प्रीपेड रीचार्ज लिस्ट है। इस लिस्टिंग के अनुसार प्लान में 150 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल मिलेंगे। इसके अलावा 250 एमबी डाटा भी यूजर्स को दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: 4जी डाउनलोड स्पीड में Jio फिर बना अव्वल, वोडाफोन ने यहां मारी बाजी
बता दें कि यह प्लान प्रमुख सर्किल जैसे कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई समेत अन्य क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है। अगर आप यहां रहते हैं और वोडाफोन यूजर हैं तो इस प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं।
इसके अलावा गुजरात और मुंबई सर्किल में 69 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसे कॉम्बो रीचार्ज या ऑल-राउंडर पैक नाम से वोडाफोन साइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इस प्लान को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने जून में जोड़े इतने लाख ग्राहक, जानें एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का हाल
बता दें कि वोडाफोन रेड टुगेदर पोर्टफोलियो को अपग्रेड करते हुए नए पोस्टपेड प्लान को हाल ही में पेश किया गया था। कंपनी ने इसमें 999 रुपए के पोस्टपेड प्लान को पेश किया था। वहीं, वोडाफोन रेड टुगेदर में 598 रुपए, 749 रुपए और 899 रुपए का पोस्टपेड प्लान भी हैं।