इंडियन टेलीकॉम जगत में प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने और अपना उपभोक्ता आधार बढ़ाने के मकसद से सभी कंपनियां आए दिन कोई न कोई नया प्लान ला रही है। पिछले महीने भर में कम कीमत वाले पैक और वॉयस कॉलिंग प्लान के गिनती मे भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी कड़ी में अब वोडाफोन ने भी अपना दांव चलते हुए 99 रुपये का नया प्लान पेश किया है। वोडाफोन ने इस प्लान को वॉयस पैक के रूप में पेश किया है।
वोडाफोन ने अपने 99 रुपये वाले प्लान को प्रीपेड प्लान के रूप में पेश किया है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट की बात करें तो कंपनी सिर्फ 99 रुपये में पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इन फ्री वॉयस कॉल का यूज़ पूरे देश में किसी भी नंबर पर बिल्कुल मुफ्त किया जा सकता है। वहीं रोमिंग के दौरान भी ये कॉल फ्री रहेंगी।
वोडाफोन के इस प्लान को लेकर जैसा कि हमनें पहले ही बताया कंपनी ने इसे वॉयस पैक के रुप में पेश किया है लिहाजा कंपनी इस प्लान में इंटरनेट डाटा व एसएमएस की सुविधा नहीं दे रही है। 99 रुपये मे वोडाफोन द्वारा सिर्फ वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी एफयूपी के साथ आती है। यूजर एक दिन में अधिकतक 250 मिनट तक ही फ्री बात कर पाएगा। इसी तरह एक हफ्ते में अधिकतम 1,000 मिनट ही वोडाफोन यूजर को बात करने के लिए मिलेगी।
वोडाफोन के 99 रुपये वाले प्लान की सीधी टक्कर जियो के 98 रुपये और एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान से है। आपको बता दें कि जियो अपने 98 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा और महीने के लिए 300एमएमएस देता है। वहीं एयरटेल का 99 रुपये वाला प्लान 10 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस मिलते हैं।