दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट CES 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस नए इवेंट के मीडिया प्रीव्यू वाले दिन ही दुनिया के सामने एक लंब रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया गया है। दरअसल, Volkswagen ने लास वेगास, यूएस में हो रहे इवेंट के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक सिडैन, ID.7 को पेश किया है। इस कार को कंपनी ने इलेक्ट्रोल्यूमिनेसेंस पेंट कवर के साथ प्रदर्शित किया है। आपको बता दें कि ID.7 फॉक्सवैगन का पहला इलेक्ट्रिक सिडैन मॉडल है, जिसे कंपनी ने इलेक्ट्रिक ऑटो मार्केट में उतारा है।
Volkswagen ID.7 का लुक
आपको बता दें कि कंपनी ने Volkswagen ID.7 ब्रांड के MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया है। वहीं, लुक व डिजाइन की बात करें तो इसमें आकर्षक बोनट, एडप्टिव प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्लोप वाली छत और रेक विंडस्क्रीन के साथ ही VW लोगो के साथ पूरी-चौड़ाई वाला DRL मोजूद है। वहीं, इस कार में ORVMs, फ्लेयर्ड वील आर्च के साथ शानदार अलॉय वील्स दिए गए हैं। रियर लुक की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और नए डिजाइन का बम्पर देखने को मिलता है।
तस्वीरों में देखें Volkswagen ID.7 का डिजाइन
ऊपर तस्वीरोंम में आप देख सकते हैं कि फॉक्सवैगन ID.7 में शानदार डैशबोर्ड डिजाइन, हेड-अप डिसप्ले के साथ ही मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइट भी दी गई है। यह इस कार के इंटरियर को और शानदार बनाती है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
फीचर्स और कीमत
फिलाहल फॉक्सवैगन ID.7 की टेक्निकल डिटेल्स और फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी है। लेकिन, कंपनी की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि सिंगल चार्ज में यह ई-कार 700 किलोमीटर तक की रेंज देगी। वहीं, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग और ADAS सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
बता दें कि कंपनी ने CES 2023 के दौरान Volkswagen ID.7 के प्राइस और सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि सभी फीचर्स का खुलासा करने के बाद इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी। हलांकि, रिपोर्ट्स की माने तो ID.4 की प्राइस $37,495 (लगभग 31.06 लाख रुपये) से शुरु होगा।