सैमसंग ने अपने एस8 सीरीज से इनफिनिटी डिसप्ले की शुरुआत की थी और फिर बेज़ल लेस फोन चलन में आए। परंतु 2017 में ही एप्पल ने एक नए तरह की स्क्रीन के साथ आईफोन 10 को पेश किया। इस फोन में नीचे सके बटन हटा दिया गया था और पूरे में स्क्रीन ही उपलब्ध था। वहीं उपर में दो ओर से स्क्रीन उठी हुई थी जबकि बीच में एक डब्बे जैसा कट था उस पर फ्रंट कैमरा, सेंसर और स्पीकर दिया गया था। कंपनी ने इस नए और अनूठे स्क्रीन को नॉच डिसप्ले का नाम दिया और ऐसा हो सकता है कि एप्पल कोई काम करे और वह ट्रेंड न बने। नहीं इस बार भी ऐसा नहीं था। कुछ ही महीनों में नॉच फोन जबरदस्ट ट्रेंड में आ गए। ओपो, वीवो और शाओमी सहित कई कंपनियों ने अपने नॉच फोन लॉन्च किए।
जहां एप्पल का नॉच फोन 90,000 रुपये के बजट में था। वहीं चीनी कंपनियों ने 9,000 रुपये में भी नॉच पेश कर आम लोगों तक इस फीचर्स को पहुंचा दिया। परंतु नॉच का चलन यहां आकर रुका नहीं। 2018 के अंत होते होते विश्व सहित भरतीय बाजार में कई तरह के नॉच फोन उपलब्ध हो गए और हर किसी का अलग—अलग नाम दिया गया। इस तरह के डिसप्ले ने लोगों को थोड़ा कन्फ्यूज कर दिया और किसे क्या कहें। तो चिलए हम आपकी मदद करते हैं। हम आपको बताते हैं बाजार में कितने तरह के नॉच हैं और किसे क्या कह सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी उन नॉच का क्या नाम दिया है उसकी भी जानकारी देंगे। इन आसान टिप्स को फॉलो कर ऑनलाइन चेक करें पीएफ बैलेंस
नॉच डिसप्ले: एप्पल ने आईफोन 10 से इस स्क्रीन की शुरुआत की थी। हालांकि उस वक्त नॉच काफी बड़ा था। नॉच कट पर कंपनी ने सेल्फी कैमरे के अलावा सारे सेंसर्स दिए थे। फोन को एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट करने से पहले इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
मिडियम साइज नॉच: असूस ने ज़ेनफोन 5, गूगल पिक्सल 3 और वनप्लस 6 जैस फोन को आप देखेंगे तो इसमें नॉच थोड़ा हो गया है। हालांकि इसे कहा तो नॉच ही गया लेकिन ये मिडियम साइज नॉच थे। जानें कैसे करें खराब माइक्रोएसडी कार्ड को रिपेयर
छोटी नॉच: हुआवई पी20 और आॅनर प्ले जैसे फोन जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें नॉच काफी छोटे हो गए हैं। इन कंपनियों ने लगभग आधे इंच के नॉच का उपयोग किया था। इनका भी नाम कुछ अलग नहीं थी।
वाटर ड्रॉप नॉच: यहां नॉच बदलने लगा। कुछ माह पहले ओपो ने एफ9 प्लस मॉडल को उतारा था। इसमें कंपनी ने एक अलग तरह के नॉच का उपयोग किया। जैसे पानी की बूंद लटकती है उस तरह के नॉच का उपयोग किया गया था और इसे ओपो द्वारा वॉटर ड्रॉप नॉच का नाम दिया गया। इसमें नॉच पर सिर्फ सेल्फी कैमरा होता है और सेंसर स्क्रीन के नीचे। लोगों को यह नॉच काफी पंसद आया और बाद में कई कंपनियों ने ऐसे नॉच लॉन्च किए।
हेलो नॉच: ओपो एफ9 के कुछ दिन बाद ही कंपनी वीवो ने भारत में वी11 प्रो को पेश किया है। इस फोन में भी ओपो के वाटर ड्रॉप नॉच के समान ही फीचर था लेकिन कंपनी ने इसे हेलो नॉच कहा। हैलो का आशय होता है प्रभामंडल और उसी के नाम पर हेलो रखा गया है। ओपो के नॉच की अपेक्षा यह थोड़ा ज्यादा गोल है।
ड्यू ड्रॉप नॉच: नॉच स्क्रीन का एक नाम यह भी है। ड्यू ओस की बूंदों को कहते हैं और कई फोन में इस के समान भी नॉच आया है। आॅनर फोन मुख्य रूप से ड्यू ड्रॉप नॉच की बात करते हैं। इसके अलावा रियलमी ने भी अपने नॉच को ड्यू ड्रॉप कहा। यह बहुत हद तक वाटरड्रॉप के समान ही है।
इनफिनिटी वी: भले ही इनफिनिटी डिसप्ले की शुरुआत सैमसंग ने की हो लेकिन कंपनी नॉच में बहुत देर से आई और उसने इस डिसप्ले को नॉच कहा भी नहीं। सैमसंग ने इनफिनिटी का ही नाम दिया है। हाल में लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी एम10, एम20 और गैलेक्सी एम30 में कंपनी इनफिनिटी वी को पेश करने वाली है। यह नॉच वी शेप में होगा।
इनफिनिटी ओ, यू और न्यू इनफिनिटी: सैमसंग ने नॉच के लिए इनफिनिटी वी, के साथ ही इनफिनिटी यू, इनफिनिटी ओ और न्यू इनफिनिटी। ओ इनफिनिटी में गोल नॉच मिलेगा जबकि यू इनिफिनिटी थोड़ा लंबा इनफिनिटी दिखाई देगा। वहीं न्यू इनफिनिटी में कंपनी पूरी तरह से बेज़ल को हटाने वाली है। स्क्रीन के अंदर ही नॉच दिखाई देगा।
पंच होल डिसप्ले: यह एक नए तरह का नॉच आया है। इसकी शुरुआत सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए8एस मॉडल से की है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है लेकिन कंपनी जल्द ही ऐसे दूसरे फोन लॉन्च करने वाली है। सैमसंग के बाद हुआवई और आॅनर ने भी अपने फोन पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किए हैं।