व्हाट्सऐप आज भारत में सबसे बड़ी ऐप बन चुकी है। यह इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप शुरू जहां चैटिंग से हुई थी वहीं आज इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस व वीडियो कॉलिंग की जा रही है। भारत में हर तबके और हर उम्र के लोग व्हाट्सऐप का यूज़ कर रहे हैं। सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि यह ऐप लोगों के व्यवसाय व दुकानदारी में भी बेहद काम आ रही है। व्हाट्सऐप के बढ़ते यूज़ को देखते हुए कंपनी ने पिछले साल व्हाट्सऐप बिजनेस भी पेश किया था, जो थोड़े ही समय में देश में हिट हो चुका है। वहीं अब अपने ऐसे ही यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप 1.8 करोड़ रुपये जीतने का मौका लेकर आई है।
बिहार और झारखंड वालों को मिल रहा है 4जीबी इंटरनेट डाटा एकदम फ्री, जानें कैसे पाएं लाभ
व्हाट्सऐप ने भारत में ‘स्टार्टअप इंडिया-ग्रेंड चैलेंज’ की शुरूआत की है। इसी चैलेंज के अंतगर्त लोगों को 1.8 करोड़ रुपये जीतने का मौका मिलेगा। व्हाट्सऐप की ओर से तय की गई ईनामी राशि 5 लोगों को दी जाएगी। व्हाट्सऐप की ओर से इस चैलेंज की घोषणा की जा चुकी है तथा आने वाली 10 मार्च तक कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। व्हाट्सऐप की ओर से यह चैलेंज लघु उघमियों तथा छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया गया है।
व्हाट्सऐप स्टार्टअप इंडिया-ग्रेंड चैलेंज का मुख्य उद्देश्य भारत में पनप रहे ऐसे उघोगों को सपोर्ट करना है जो देश व पर्यावरण के लिए सामाजिक-आर्थिक तौर लाभदायक हो। ऐसे लोग जिनके पास नई व खास सोच तथा आइडिया हो या फिर समाज के हित में काम करने का जज्बा हो उन्हें, व्हाट्सऐप द्वारा प्रेरित किया जाएगा तथा आर्थिक सहयोग के तौर पर ग्रांट दी जाएगी। व्हाट्सऐप के अनुसार अगर किसी भी यूजर के पास ऐसे आइडिया व बिजनेस मॉडल हैं, जो बड़े स्तर पर समाज, अर्थव्यवस्था व पर्यावरण को लाभ पहुॅंचा सकते हैं तथा क्षेत्रिय विषमताओं का उन्मूलन कर सकते हैं, वह लोग स्टार्टअप इंडिया-ग्रेंड चैलेंज में भाग ले सकते हैं।
व्हाट्सऐप ने बताया है कि 10 मार्च तक जो लोग निजी सोच या स्टार्टअप मॉडल के साथ अप्लाई करेंगे, उनमें से पांच टॉप आइडिया व बिजनेस मॉडल को चुना जाएगा। इन पांच स्टार्ट अप्स को 2.50 लाख डॉलर यानि 1.8 करोड़ रुपये की ग्रांट दी जाएगी, जिनका यूज़ वह अपने आइडिया को अमलीजामा पहनाने तथा सोच को सच्चाई में बदलने के लिए कर पाएंगे। आपको बता दें कि दुनिया भर में 130 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स व्हाट्सऐप का यूज़ करते हैं और इनमें से 20 करोड़ के करीब यूजर्स अकेले भारत में है। वहीं व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप पर भी 50 लाख से अधिक यूजर्स अपना काम कर रहे हैं।