बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी itel ने भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन itel A23S नाम से पेश किया गया है। आइटल का यह फोन फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर रहे यूजर्स के लिए बेहतर चॉइस हो सकता है, जो कम बजट का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। itel A23S स्मार्टफोन एक 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की सबसे अहम खूबी है कि इसमें व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड फीचर दिया गया है। यहां हम आपको आइटल के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के साथ क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
itel A23S स्पेसिफिकेशन्स
itel A23S स्मार्टफ़ोन में 5 इंच का VGA डिस्प्ले डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 480×854 पिक्सल है। itel A23S स्मार्टफ़ोन स्मार्टफ़ोन के फ्रोसेसर की बात करें तो फ़ोन में 1.4GHz Quad Core (SC9832E) प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। फ़ोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो 32GB तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फ़ोन के रियर पैनल में LED फ़्लैश के साथ 2MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फ़ोन के फ़्रंट में LED फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
itel A23S स्मार्टफोन इंग्लिश के साथ-साथ 14 भारतीय भाषा – हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलगु, पंजाबी, असमी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, कश्मीरी, उर्दू, नेपाली, मराठी और उड़िया भाषा को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बैत करें तो फोन में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.2 का सपोर्ट दिया गया है। आइटल का यह फोन Android 11 Go पर रन करता है। इस फोन में सोशल टर्बो फीचर दिया गया है जो व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड, पीक मोड, कॉल अर्लट और स्टेट सेव जैसे फ़ीचर्स के साथ आता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
itel A23S कीमत
itel A23S स्मार्टफोन को भारत में 5299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। आइटल का यह स्मार्टफोन स्काई स्यान, स्काई ब्लैक और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।