भारत में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली मैसेजिंग ऐप्लीकेशन्स में से एक व्हाट्सऐप लगातार कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है। व्हाट्सऐप का भेजे गए मैसेज को डिलीट करने वाली फीचर जहां काफी सराहा गया है वहीं अब व्हाट्सऐप ग्रुप में जल्द ही नई सेटिंग्स देखने को मिलेगी। व्हाट्सऐप ग्रुप शीघ्र ही नए फीचर्स से लैस होने वाले हैं। जिन व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन्स को लेकर जोक्स बनते रहते हैं अब उन्हीं एडमिन्स को नई ताकतें मिलने वाली है। क्योकि व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के बाद सिर्फ ग्रुप एडमिन ही ग्रुप में कुछ पोस्ट कर पाएंगे तथा अन्य ग्रुप मेंबर्स को कोई भी मैसेज ग्रुप में सेड करने से पहले एडमिन की परमिशन लेनी होगा।
व्हाट्सऐप ग्रुप्स की नई सेटिंग्स में ग्रुप एडमिन को नई ताकतें मिलेंगी। व्हाट्सऐप की इस नई सेटिंग का नाम होगा “Restricted Groups”. फिलहाल व्हाट्सऐप ने अपनी इस नई सेटिंग को गूगल प्ले के बीटा वर्ज़न के जरिये टेस्टिंग के लिए शुरू किया है, जो जल्द ही एंडरॉयड और आईओएस के सभी स्मार्टफोन्स पर रोलआउट हो जाएगी। चलिए इस नई सेटिंग के आ जाने से आपकी व्हाट्सऐप में क्या क्या बदलाव आने वाले हैं।
“Restricted Groups” सेटिंग व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिए ही होगी। इस सेटिंग की पूरी पावर ग्रुप एडमिन के हाथ ही होगी तथा वहीं इस सेटिंग को आॅन और आॅफ कर सकेगा। एक बार यदि ग्रुप एडमिन इस सेटिंग का आॅन कर लेते हैं तो ग्रुप मेंबर्स अपनी मर्जी से उस ग्रुप को कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकेंगे। ग्रुप में कुछ भी पोस्ट करने से पहले एडमिन को मैसेज करना होगा। और जब एडमिन जब उस पोस्ट को अप्रूव का देगा उसके बाद ही वह मैसेज ग्रुप में जाएगा और सभी को दिखाई देगा।
इस सेटिंग में टेक्ट मैसेज के साथ ही ईमेज़, वीडियो, आॅडियो, जीफ, वॉयस और पीडीएफ मैसेज भी शामिल होंगे। वहीं ग्रुप एडमिन जब चाहे जो चाहे वह ग्रुप में सेंड कर सकेगा। हालांकि ग्रुप एडमिन के हाथ ही यह पावर भी होगी कि वह चाहे तो इस सेटिंग को आॅफ भी कर सकता है। सेटिंग आॅफ होने के बाद ग्रुप मेंबर्स सीधे ग्रुप में पोस्ट कर पाएंगे।
अगर यह खबर पढ़ते पढ़ते आपके ख्याल में भी ग्रुप एडमिन की तस्वीर आ चुकी हैं तो आपको एक राहत की बात भी बता देते हैं। यदि ग्रुप एडमिन एक बार “Restricted Groups” सेटिंग को आॅन कर लेता है तो यह सेटिंग सिर्फ 72 घंटो के लिए ही आॅन रहेगी। यानि 72 घंटो के बाद खुद ब खुद यह सेटिंग आॅफ हो जाएगी और 72 घंटों के बाद ग्रुप मेंबर्स फिर से ग्रुप में बिना एडमिन की इजाजत के कुछ भी पोस्ट कर पाएंगे।