WhatsApp काफी समय से अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स की पेशकश करता रहता है। वहीं, अब अफवाह है कि व्हाट्सएप यूजर एक्सपीरियंस और भी शानदार बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि मैसेजिंग ऐप जल्द ही एक नया फीचर रोल आउट करेगा जो ग्रुप एडमिन को सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की परमिशन देगा। गिनती के बावजूद ग्रुप एडमिन के पास उन मैसेज को हटाने की शक्ति होगी जो ग्रुप की विचारधारा के साथ तालमेल नहीं रखते हैं। इससे पहले कि हर कोई इसे देखे, वे मैसेज को हटा सकते हैं।
Wabetainfo ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि WhatsApp पर जल्द ही ग्रुप में मैसेज को डिलीट करने की सुविधा एंडरॉयड यूजर्स के लिए देने वाला है। वहीं, पोस्ट में कहा गया है, “अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप अपने ग्रुप के सभी लोगों के लिए किसी भी मैसेज को एंडरॉयड के लिए व्हाट्सएप बीटा के भविष्य के अपडेट में डिलीट कर पाएंगे।” इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर जल्द आ रहा नया फीचर, चैट नोटिफिकेशन्स में देखने को मिलेगा बदलाव
If you are a group admin, you will be able to delete any message for everyone in your groups, in a future update of WhatsApp beta for Android.
A good moderation, finally. #WhatsApp pic.twitter.com/Gxw1AANg7M
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 26, 2022
फिलहाल, इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि ग्रुप एडमिन किसी ग्रुप के पुराने मैसेज को डिलीट कर पाएंगे या नहीं। यूजर्स फिलहाल चैट या ग्रुप में अपने स्वयं के मैसेज को 4,096 सेकंड – एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड के अंदर हटा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप में बेनाम कर पाएंगे चैटिंग, नाम छिपने की सबसे सीक्रेट ट्रिक
लेटेस्ट वीडियो
वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी व्हाट्सएप एडमिन के लिए ग्रुप में मैसेज डिलीट करने की सीमा बढ़ा सकता है, जिससे वे ग्रुप में यूजर्स द्वारा पोस्ट किए गए पुराने मैसेज को हैंडल कर सकें। कुछ दिनों पहले, व्हाट्सएप कथित तौर पर ‘डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन’ फीचर की समय सीमा बढ़ाने की संभावना पर काम कर रहा था।