WhatsApp को लेकर पिछले हफ्ते की खबर आई थी कि इस मैसेंजिंग ऐप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Facebook जल्द ही अपने ऐप यूजर्स के लिए नई अपडेट आने वाली है जो ऐप पर होने वाली वीडियो कॉलिंग को पहले से बेहतर बना देगी, जिसमें वीडियो चैटिंग में जुड़ने वाले अधिकतम लोगों की लिमिट को बढ़ाया जाएगा। वहीं अब नई जानकारी मिल रही है कि व्हाट्सऐप ने अपने इस फीचर को अपडेट करते हुए रोलआउट कर दिया है। यानि अब व्हाट्सऐप पर एक बार अधिकतम 4 नहीं बल्कि एक साथ 8 लोग वीडियो चैट कर पाएंगे।
WhatsApp पर अभी तक अधिकतम 4 लोग ही एक साथ वीडियो चैट कर सकते थे। लेकिन व्हाट्सऐप द्वारा इस फीचर को अपडेट किए जाने के बाद एक बार में अधिकमत 8 लोग एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप से जुड़ी यह बड़ी खबर वीएबीटाइंफो के जरिये सामने आई है। इस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि व्हाट्सऐप की ओर से वीडियो कॉलिंग फीचर को अपडेट कर दिया गया है और कंपनी ने इस अपडेट को बीटा वर्ज़न पर रोलआउट भी कर दिया है।
ऐसे करें अपडेट
व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग के नए फीचर के लिए ऐप ने एंडरॉयड फोंस के लिए 2.20.133 बिल्ड नंबर बीटा वर्ज़न पर पेश किया है तथा आईफोन यूजर्स के लिए इस बीटा वर्ज़न को 2.20.50.25 बिल्ड नंबर पर पेश किया है। इस नई अपडेट के बाद WhatsApp एक बार में अधिकतम 8 लोगों से वीडियो चैट कर सकेंगे। बीटा वर्ज़न पर लागू होने के बाद कंपनी आने वाले दिनों में जल्द ही इस फोन को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर भी रोल आउट कर देगी।
यहां आपको बता दें कि WhatsApp के 8 यूजर्स की वीडियो कॉलिंग फीचर का यूज़ करने के लिए सभी 8 यूजर्स की ऐप अपडेटेड होनी आवश्यक है। यदि किसी यूजर की ऐप अपडेट नहीं होगी तो वह 8 यूजर्स वाली वीडियो कॉल विंडो में ऐड नहीं हो सकेगा। फीचर का यूज़ पहले की तरह समान होगा। पहले जहां वीडियो चैट विंडो में 4 लोग ही जुड़ सकते थे वहीं अब उस विंडो में 8 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 6,000 रुपए कम हुई OnePlus 7T Pro की कीमत, जानें नया प्राइस
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 3 मई तक लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग का यूज़ एक दम से बढ़ गया है। सिंगल कॉलिग से लेकर ग्रुप वीडियो कॉल और वीडियो कॉफ्रेंसिंग तक लगातार की जा रही है। इस दौरान कई वीडियो चैट ऐप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनमें मैसेंजिंग ऐप WhatsApp का यूज़ सबसे ज्यादा हो रहा है। WhatsApp की यह नई अपडेट हर व्यक्ति के लिए बेहद काम की साबित होगी।