इंडिया के साथ ही दुनिया के सबसे पॉप्यूलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप नए फीचर्स और अपडेट्स के मामले में काफी आगे है। हर साल की तरह ही इस साल यानी 2020 में भी कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर ढेरों नए फीचर्स पेश किए, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हुआ। साल 2020 में डार्क मोड, एडवांस्ड सर्च, फेसबुक रूम्स इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप पेमेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए। लेकिन, अब इस साल को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और हम अब नए साल में प्रवेश करने की प्रतिक्षा कर रहे हैं। इस प्रतिक्षा के साथ ही अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि हर वर्ष की तरह इस नए वर्ष में व्हाट्सएप पर कौनसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसलिए हम आपको कुछ टॉप फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं जो अगले साल आपको व्हाट्सएप में इस्तेमाल करने के लिए मिल सकते हैं।
नए फीचर्स बताने से पहले आपको इस बात की जानकारी दे दें कि ऐप में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स को कंपनी लगातार शामिल करती और इन फीचर्स को पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। नीचे बताए गए कुछ फीचर्स वेब बीटा पर स्पॉट किए जा चुके हैं।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
इस फीचर को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है और उम्मीद थी कि इस साल यह फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, मस्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के जरिए यूजर्स एक ही व्हाटएस अकाउंट को अधिकतम चार डिवाइसेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपका डाटा भी डिलीट नहीं होगा। मौजूदा समय में अगर आप किसी दूसरे डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन करते हैं तो पुराने डिवाइस से यह अपने आप लॉगआउट हो जाता है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल में यह फीचर पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में देखें आपका फोन तो नहीं
रीड लेटर
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि व्हाट्सएप आर्काइव्ड चैट फीचर को रिप्लेस करने के लिए वॉट्सऐप रीड लेटर फीचर पेश करने का विचार कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद आपको सिलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट से मैसेज या कॉल नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे। जब आपको जरूरत पड़े आप चैट के लिए ऑप्शन को इनेबल या डिसेबल करने की सुविधा दी जाएगी।
म्यूट वीडियो बिफोर सेंडिंग
व्हाट्सएप एक और खास फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से वीडियो को भेजने से पहले ही म्यूट किया जा सकेगा। इस फीचर का इस्तेमाल फिलहाल इंस्टाग्राम और ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किया जा रहा है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: बदल गया आपका Whatsapp, मैसेज गायब होने से लेकर पैसे भेजने तक आए ये फीचर्स
रिपोर्ट टू वॉट्सएप
इस समय व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है, जिसमे कई बार यूजर्स को संवेदनशील या अनवांटेड मैसेज भी प्राप्त होते हैं। इसी का समाधान करने के लिए कंपनी इस महत्वपूर्ण फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर संवेदनशील मैसेज भेजने वाले कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर सकेंगे।
WhatsApp पीसी वर्जन पर वॉइस और वीडियो कॉल
WhatsApp ने कथित रूप से अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉल सुविधा शुरू कर दी है। लेकिन, यह अभी बीटा स्टेज में है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक इस फीचर को सभी यूजर्स को लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। अब-तक व्हाट्सऐप पर वीडियो व वॉइस कॉल की सुविधा केवल मोबाइल ऐप तक ही सीमित थी।