WhatsApp अपने दिलचस्प फीचर्स के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजेंर ऐप है। इस साल भी कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई काम के नए फीचर्स लॉन्च करने वाली है। इनमें से कंपनी कई सारे फीचर्स को अपने बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है। कंपनी इनमें से कई सारे फीचर्स को जल्द ही रोलआउट करने वाली है। यहां हम आपको WhatsApp के 2023 में लॉन्च होने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इनमें डेस्कटॉप ऐप के लिए स्क्रीन लॉक, व्यू वन्स टेक्स्ट, कंपेनियन मोड, पिक्चर इन पिक्चर मोड वीडियो कॉलिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। यहां हम आपको इन फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
WhatsApp new features launching in 2023
- कंपेनियन मोम
- व्यू वन्स टेक्स्ट
- सर्च मैसेज बाई डेट
- पिक्चर इन पिक्चर वीडियो कॉल (iOS यूजर्स)
- वॉइस नोट स्टेटस
- व्हाट्सऐप डेस्कटॉप कॉल टैब
- WhatsApp बिजनेस डायरेक्टरी
- Screenlock व्हाट्सऐप डेस्कटॉप
WhatsApp new features launching in 2023
WhatsApp इस साल 2023 में कई सारे नए फीचर्स रोल आउट करने वाला है। यहां हम आपको एक एक अपकमिंग फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
कंपेनियन मोड
व्हाट्सऐप पर अब तक यूज़र्स सिर्फ़ एक ही फ़ोन पर अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं। अपकमिंग ‘कंपेनियन मोड’ से यूज़र्स जल्द ही यूज़र्स एक से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉगइन कर पाएँगे। इस मोड के आने के बाद यूज़र्स दूसरे फ़ोन में साइन इन करने पर प्राइमरी डिवाइस में लॉगआउट किए बिना दूसरे अकाउंट पर व्हाट्सऐप एक्सेस कर पाएंगे।
View Once text (व्यू वन्स टैक्स्ट)
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह फ़ीचर्स यूज़र्स को टैक्स्ट को एक बार देखने की अनुमति देगा। यह फ़ीचर अब तक सिर्फ़ मीडिया फाइल्स के लिए काम करता है। जल्द ही यह फ़ीचर टैक्स्ट मैसेज के लिए भी लागू होने जा रहा है। यह फ़ीचर व्हाट्सऐप पर यूज़र्स की प्राइवेसी सिक्योर करेगा।
सर्च मैसेज (डेटवाइज)
व्हाट्सऐप पर पिछले मैसेज और मीडिया फाइल्स को स्क्रॉल कर ढूंढना मुश्किल भरा रहता है। यह प्रॉब्लम भी व्हाट्सऐप पर जल्द ही दूर होने जा रही है। ख़बरों की माने तो व्हाट्सऐप पर यूज़र्स को जल्द ही डेटवाइज मैसेज सर्ज करने की फ़ीचर मिलने जा रहा है। फ़िलहाल यह फ़ीचर बीटा पर उपलब्ध है। इस फ़ीचर्स को यूज करने के लिए यूज़र्स को कलेंडर पर क्लिक करना होगा, जो कि सर्च ऑप्शन पर मिलेगा।
Picture-in-Picture वीडियो कॉल
WhatsApp के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वीडियो कॉल में पिक्चर इन पिक्चर मोड पहले से ही मौजूद है। जल्द ही यह फीचर आईओएस यूजर्स के लिए भी रोल आउट किये जाने वाला है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान कॉलिंग विंडो को छोटा कर दूसरे काम निपटा सकते हैं। यह भी पढ़ें : whatsapp account banned reason : व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, एक झटके में बैन होगा अकाउंट
स्टेटस में वॉइस नोट्स
WhatsApp यूजर्स फिलहाल अपने स्टेस्ट में सिर्फ टैक्स्ट, इमेज, वीडियो और यूआरएल शेयर कर सकते हैं। जल्द ही यूजर्स अपने स्टेटस में वॉइस नोट भी शेयर कर पाएंगे। WABetaInfo के मुताबिक अपने स्टेटस में 30 सेकेंड तक का वॉइस नोट सेयर कर पाएंगे।
WhatsApp डेस्कटॉप पर कॉल टैब
व्हाट्सऐप पर कॉलिंग और वीडियो कॉल का इस्तेमाल काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया है। ऐसे में मिस्ड कॉल चेक करने के लिए व्हाट्सऐप की टेस्कटॉप ऐप पर जल्द ही यूज़र्स को कॉल टैब मिल सकता है। यह फ़ीचर यूज़र्स के फ़ोन से कॉल लॉग स्रिंक करेगा। व्हाट्सऐप वेब पर फ़िलहाल कॉलिंग का फ़ीचर एड नहीं किया गया है। यूज़र्स अपने विंडोज़ या मैक पर ऐप डाउनलोड कर कॉलिंग फ़ीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्स्ऐप बिज़नेस डायरेक्टरी
WhatsApp बिजनेस डायरेक्टरी की मदद से यूजर्स को उनके आस-पास के रेस्टोरेंट, ग्रोसरी स्टोर, ऑटोमोबाइल सर्विस जैसी जानकारी मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को बिजनेस अकाउंट क्रिएट करना होगा। यूजर्स को अपने पास के स्टोर की जानकारी मिलेगी। यह भी पढ़ें : WhatsApp Poll Feature : व्हाट्सऐप पर आया नया पोल फीचर, कैसे करें यूज
WhatsApp डेस्कटॉप पर स्क्रीन लॉक
WhatsApp मोबाइल ऐप की तरह डेस्कटॉप पर बायोमैट्रिक स्क्रीन लॉक सपोर्ट नहीं दिया गया है। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप जल्द ही डेस्कटॉप यूजर्स को लिए स्क्रीन लॉक फीचर्स को लाने वाला है। यह फीचर इस साल विंडोज और मैक यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगा।