जानें क्यों लाखों फोन पर बंद हुई व्हाट्सऐप की सर्विस

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा जारी थी कि इसे कई फोन में बंद किया जा सकता है। कुछ सप्ताह पहले जहां ऐप ने नोकिया और ब्लैकबेरी के फोन पर अपनी सेवाएं 30 जून 2017 तक बढ़ा दी थी वहीं अब ऐप ने पुराने एंडरॉयड 2.1 व 2.2, विंडोज 7.1 ​कि साथ ही आईओएस 6 और इससे कम वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करना बंद कर दिया है।

तीन दिन में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुआ भीम ऐप

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपना सपोर्ट न देने की घोषणा पहले ही कर दी थी और अब उसके अनुरूप ही 1 जनवरी 2017 से पुराने स्मार्टफोन में काम करना बंद ​कर दिया है। व्हाट्सऐप की दलील है कि ऐप द्वारा जारी कुछ खास फ़ीचर्स पुराने आॅपरे​टिंग फोन में काम नहीं करते हैं जिसके चलते स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सऐप को अपडेट कर उन फ़ीचर्स का लाभ उठाने में असक्षम हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप ने उन चुने हुए फोन पर अपना सपोर्ट बंद दिया है।

whatsapp-3 91Mobiles

व्हाट्सऐप ने इसके साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स को यह सलाह भी दी है कि जो लोग व्हाट्सऐप पर चैटिंग करना चाहते हैं उन्हें एक अपग्रेडिड फोन यूज करना चाहिए।

5 फोन जिनके दाम हुए बेहद कम

आपको बता दें कि वर्ष 2009 में व्हाट्सऐप ने अपनी सेवाएं शुरू की थी जो जावा तथा एंडरॉयड फोन को सपोर्ट करती थी। परंतु बढ़ती तकनीक तथा यूजर्स कर डिमांडस को देखते हुए व्हाट्सऐप ने भी अपने फीचर में काफी ईजाफा किया तथा इंस्टेट मैसेजिंग के साथ हर डॉक्यूमेंट शेयरिंग, फोटो शेयरिंग, ​वीडियो शेयरिंग और वीडियो चैट और लाईव वीडियो स्ट्रीमिंग को पेश किया। ऐसे में अनेंको फोन व्हाट्सऐप के इन फीचर्स को सर्पोट नहीं कर पर रहे थे जिनपर व्हाट्सऐप अपनी सेवाएं बंद करना ही जरूरी समझा है।