इस बात में कोई दो राय नहीं कि पिछले डेढ साल में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जितने बदलावों हुए हैं, उतने कई सालों में देखने को नहीं मिले। रिलायंस जियो की मुफ्त और सस्ती सेवाओं के सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्रोफिट को नुकसान पहॅुंचाया है। वहीं अब एक ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ें सामनें आए हैं कि एयरटेल 23 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ टेलीकॉम बाजार में सबसे ज्यादा शेयर पाने वाली कंपनी है और जियो इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है।
इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा दी गई खबर के अनुसार इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च (Ind-RA) ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके मुताबिक पिछले एक साल में एयरटेल के 23 मिलियन यानि 2.3 करोड़ एक्टिव यूजर विजिटर लोकेशन पर रजिस्टर्ड हुए जबकि। यह गिनती किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी से बहुत ज्यादा है। इस एक साल में आईडिया के 11.9 मिलियन वीएलआर सबस्क्राईबर और वोडाफोन के 5.1 वीएलआर सबस्क्राईबर आंके गए हैं। आपको बता दें कि किसी कंपनी के सिम/मोबाईल नंबर एक टाईम पीरियड के दौरान जब सबसे ज्यादा आॅन होते है, उस गिनती को वीएलआर सबस्क्राईबर या विजिटर लोकेशन रजिस्ट्रर कहा जाता है।
यूसी ब्राउजर पर लगा डाटा चोरी का आरोप, गूगल ने प्ले स्टोर पर ऐप को किया बैन
रिपोर्ट के अनुसार इस साल में 282 मिलियन यूजर के साथ एयरटेल कंपनी पहले नंबर पर रही है। इस सूची में 207 मिलियन ग्राहकों के साथ वोडाफोन दूसरे और 190 मिलियन यूजर्स के साथ आइडिया तीसरें नंबर पर रही है। इस सूची में रिलायंस जियो 133 मिलियन यूजर्स के साथ रिलायंस जियो चौथे स्थान पर रही है।
एयरटेल ने लॉन्च किए दो सस्ते एंडरॉयड स्मार्टफोन
इन यूजर्स के साथ पूरे टेलीकॉम बाजार का 29.9 प्रतिशत हिस्सा अकेले एयरटेल ने कब्जाया हुआ है। वहीं 21.91 प्रतिशत हिस्से पर वोडाफोन, 20.09 हिस्से पर आईडिया और 13.6 प्रतिशत हिस्से पर रिलायंस जियो के शेयर हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही वोडाफोन और आईडिया ने एक होने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में इन दोनों कंपनियों के एक होने पर इनके पास देश के सबसे ज्यादा टेलीकॉम ग्राहक हैं जो 400 मिलियन से भी ज्यादा हैं।