Xiaomi 11T Pro 5G को वादे के मुताबिक भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट इंडिया से पहले पिछले साल सितंबर में Xiaomi 11T के साथ वैश्विक बाजार में पेश किया गया था। वहीं, यह फोन स्नैपड्रैगन 888, जल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, Android 11 OS, 5000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग, FHD + रिज़ोल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, हरमन कार्डन स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा Xiaomi के इस हैंडसेट में सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट, पीछे ट्रिपल कैमरा लेआउट, सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G नेटवर्क का सपोर्ट है। आइए आगे आपको इस दमदार फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
Xiaomi 11T Pro 5G का डिजाइन और डिसप्ले
अगर बात करें शाओमी 11टी प्रो 5G फोन के डिजाइन की तो कंपनी ने इसमें फ्रंट पर बीचों-बीच होल-पंच दिया है, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस है। इसके अलावा डिवाइस के तीनों किनारों पर न के बराबर बेजल हैं। वहीं, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। साथ ही डिवाइस के बॉटम पर टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रील और माइक को प्लेस किया गया है। डिवाइस बैक डिजाइन की बात करें तो इसमें टॉप लेफ्ट पर ट्रिपल कैमरा एक बड़े से कैमरा मॉड्यूल में दिखाई देगा। फोन में दिए गए रियर ट्रिपल कैमरा में दो सेंसर बड़े और एक छोटा है। वहीं, साइड में एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद है। इसके अलावा अगर बात करें फोन के डिसप्ले की तो Xiaomi 11T Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 480Hz टच रिस्पॉन्स रेट, डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर के साथ 6.67-इंच FHD+ TrueColor डिसप्ले है।
Xiaomi 11T Pro 5G का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए शाओमी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी लेंस, Sony IMX355 सेंसर के साथ 8MP का 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x टेलीमैक्रो कैमरा के साथ 8MP का टेलीमैक्रो सेंसर है। इसके अलावा यह 8K वीडियो HDR10+ रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर दिया गया है। कुल मिलकार कैमरा के मामले में यह आपको काफी इंप्रैस करेगा।
Xiaomi 11T Pro 5G की बैटरी और फास्ट चार्जिंग
फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स काम करता है। लेकिन जल्द ही MIUI 13 अपडेट इसे मिल सकता है। वहीं, फोन में 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। Xiaomi का दावा है कि यह सिर्फ 17 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। Xiaomi 11T Pro देश में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Xiaomi 11i को HyperCharge के साथ पेश कर चुकी है।
Xiaomi 11T Pro 5G का प्रोसेसर और रैम व स्टोरेज
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल हार्मन कार्डन स्पीकर और सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
लेटेस्ट वीडियो
Xiaomi 11T Pro 5G का प्राइस
भारत में Xiaomi 11T Pro के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपए, 8GB/256GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपए और 12GB/256GB वर्जन की कीमत 43,999 रुपए है। इसे Amazon, Mi वेबसाइट और Mi Home Studios के जरिए बेचा जाएगा। इन सभी फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर भी 5,000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। इस हैंडसेट की सेल आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।