Xiaomi का अगला ग्लोबल लॉन्च इवेंट 15 सितंबर को आयोजित होना है। इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट में शाओमी अपने कई सारे नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी Xiaomi 11T सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। शाओमी के अपकमिंग सीरीज का फ्लैगशिप Xiaomi 11T Pro भी पिछले काफी दिनों से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। शाओमी के इस फोन के बारे में कई जानकारी अब तक मिल चुकी है। अब Xiaomi ने एक टीजर वीडियो शेयर कर बताया है कि Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को 120W HyperCharge सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
Xiaomi ने कंफर्म किया है कि Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन 120W HyperCharge सपोर्ट के साथ 15 सितंबर को पेश किया जाएगा। शाओमी ने इस वीडियो को कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था। कंपनी ने पिछले साल 120W HyperCharge को लॉन्च करते हुए दावा किया था कि यह Mi 10 Ultra स्मार्टफोन में दिए 4,000mAh की बैटरी को सिर्फ 8 मिनट में फ़ुल चार्ज कर देता है।
So officially Confirmed…
Xiaomi 11T Pro with 120W 😍🔥 wired charging !!
Global launch 15th September.#Xiaomi11TPro #Xiaomi https://t.co/1hIIFC7iLh pic.twitter.com/o7rtbBAKXn— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 5, 2021
This September, we are bringing the spotlight back, this time to a series of flagship devices and more!
2021.9.15|20:00 GMT+8#XiaomiProductLaunch pic.twitter.com/pf0IyiH7ZK
— Xiaomi (@Xiaomi) September 5, 2021
Xiaomi 11T, 11T Pro डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro कंपनी की नई ब्रांडिंग स्ट्रेटजी के पहले स्मार्टफोन होंगे। शाओमी के स्मार्टफोन अब तक Mi और Redmi की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च होते आए हैं। Xiaomi 11T और 11T Pro स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर अटकलें है कि यह Mi 11X के डिज़ाइन को फ़ॉलो कर सकते हैं। हालांकि कैमरा मॉड्यूल पहले की अपेक्षा थोड़ा बोल्ड हो सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के दाएं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के पावर बटन में Xiaomi 5G की ब्रांडिंग मिलती है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 के डिजाइन को लेकर सामने आई ये बात, नए Nord फोन पर भी काम कर रहा वनप्लस
Xiaomi 11T और Xiaomi 11T स्मार्टफोन दो ऑप्शन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में बिक्री के लिए आएगा। Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को लेकर अटकलें है कि यह 120Hz OLED, Snapdragon 888 SoC, और 5000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं 11T को लेकर खबर है कि इसमें 120Hz LCD, Mediatek प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Xiaomi 11T सीरीज के स्मार्टफोन ग्रे, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किये जाएंगे। यह भी पढ़ें : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा Snapdragon 870 और OLED 120Hz डिस्प्ले के साथ Redmi का स्मार्टफ़ोन, जानें क्या होंगी खूबियां