Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने मार्च में Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके अंदर तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, और Xiaomi 12X शामिल थे। वहीं, आज कंपनी ने एक इवेंट का आयोजन कर इस सीरीज के Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 12 Pro को कंपनी ने अपने सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च किया है जो कि टॉप ऑफ द लाइन स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन हार्डवेयर से लैस है। इसमें सेल्फी स्नैपर के लिए एक छोटा पंच-होल कटआउट, पीछे एक बड़े आकार का प्राइमरी कैमरा लेंस, सुरक्षा के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत, सेल और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देते हैं।
Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत
Xiaomi 12 Pro को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में इंडिया लाया गया है। डिवाइस के 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 62,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 66,999 रुपये है। फोन को कंपनी की ओर से Blue, Black और Purple कलर ऑप्शन में लाया गया है। 1 मई को दोपहर 12 बजे अमेजन और कंपनी की साइट पर शाओमी फैन के लिए स्पेशल सेल होगी।
Xiaomi 12 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट, पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP ट्रिपल कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डॉल्बी विजन डिस्प्ले एक्सपीरियंस और 32MP सेल्फी स्नैपर शामिल हैं।
- डिसप्ले: Xiaomi 12 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 1500nits पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और HDR10+ के साथ 6.73-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले है।
- प्रोसेसर व रैम/स्टोरेज: हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट द्वारा संचालित है जो एड्रेनो जीपीयू के साथ है। यह 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज तक पैक करता है।
- कैमरा: Xiaomi 12 Pro 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर, OIS, LED फ्लैश, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा 115-डिग्री FoV के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस दिया है जो कि 2x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
- बैटरी और ओएस: Xiaomi 12 Pro 5G बॉक्स से बाहर MIUI 13 कस्टम स्किन के साथ Android 12 OS पर कार्य करता है। साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस सेकेंड चार्ज और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी से लैस है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन हारमोन कार्डन स्पीकर, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक एडिशनल 2900 मिमी² वीसी और 3 बड़ी गर्मी अपव्यय ग्रेफाइट शीट से लैस है।