Xiaomi 12 सीरीज के लॉन्च में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में 28 दिसंबर यानी आज लॉन्च होने हैं। माना जा रहा है कि कंपनी आज इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Xiaomi 12, 12 Pro और 12X को पेश कर सकता हैं। इन तीनों स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले शाओमी इनके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को टीज कर चुकी है। तीनों स्मार्टफ़ोन के बारे में काफ़ी जानकारी सामने आ चुकी है। टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने लॉन्च से ठीक पहले तीनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है। यहां हम आपको Xiaomi 12 सीरीज की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।
Xiaomi 12 series price
Xiaomi 12 सीरीज चीन में 28 दिसंबर को लॉन्च होनी है। लॉन्च से ठीक कुछ घंटे पहले इसकी कीमत सामने आ गई हैं। टिपस्टर इशान अग्रवाल ने दावा किया है कि तीनों स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में पेश किये जा सकते हैं। ये तीनों वेरिएंट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB कंफ्रीग्रेशन के साथ पेश किए जा सकते हैं।
Exclusive: #Xiaomi12 Series China Prices [Unconfirmed]
Xiaomi 12X
8+128: ¥3499 ($550/₹41K)
8+256: ¥3799
12+256: ¥3999Xiaomi 12
8+128: ¥4299 ($675/₹50.5K)
8+256: ¥4599
12+256: ¥4999Xiaomi 12 Pro
8+128: ¥4999 ($785/₹58.8K)
8+256: ¥5299
12+256: ¥5699Very interesting. 🤔 pic.twitter.com/XCGcj0DqEH
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) December 27, 2021
Xiaomi 12X स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन है। इशान के मुताबिक इसका बेस वेरिएंट 3499 CNY (करीब 41,200 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य दूसरा वेरिएंट 3799 CNY (करीब 44,700 रुपये) और 3999 CNY (क़रीब 47,100 रुपये) हो सकती है।
इसके साथ ही Xiaomi 12 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसका वेस वेरिएंट 4,299 CNY (करीब 50,600 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB को 4599 CNY (करीब 54,100 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट 12GB रैम के साथ 4,999 CNY (करीब 58,800 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। Xiaomi 12 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर पहले सामने आए लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसे 3699 CNY (करीब 43,700 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro की पहली झलक, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ तहलका मचाने की है तैयारी
इस सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 4,999 CNY (करीब 58,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के अन्य दो वेरिएंट के कीमत की बात करें तो यह क्रमश: 5299 CNY (करीब 62,300 रुपये) और 5,699 CNY (करीब 67,000 रुपये) हो सकती है। क़ीमत को लेकर सामने आए इन दावों में कितना दम है ये कुछ ही घंटों में लॉन्च के साथ साफ़ हो जाएगा। यह भी पढ़ें : Realme GT सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 5G SoC, 12GB RAM के साथ Geekbench पर हुआ लिस्ट, जानें खूबियां