Xiaomi 13 Series 26 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगी। इसके तहत Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन बाजार में उतारे जाएंगे। ये दोनों मोबाइल चाइना में पहले से ही उपलब्ध हैं जिनकी अब इंडिया में एंट्री होने वाली है। इस फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ के भारत आने से पहले अब 91मोबाइल्स को वनिला मॉडल Xiaomi 13 स्मार्टफोन तथा इसके बॉक्स की फोटोज़ हाथ लगी है। इन फोटोज़ के सामने आने से फोन की लुक व डिजाईन के साथ ही रिटेल बॉक्स में दिए जाने वाले आईटम्स का भी खुलासा हो गया है।
शाओमी 13 की लुक और डिजाईन फोन चाइना मॉडल जैसी ही है। इसमें फ्लैट डिजाईन वाली पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। बैक पैनल पर स्क्वायर शेप में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसपर Leica की ब्रांडिंग है। सिम स्लॉट, यूएसबी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल लोवर पैनल पर मौजूद है तथा पावर बटन व वॉल्यूम रॉकर दाएं पैनल पर दिया गया है। फोन रिटेल बॉक्स में मोबाइल डिवाईस के साथ ही 67वॉट फास्ट चार्जर भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : कर लो OnePlus Nord 3 की तैयारी, 100W चार्जिंग और 32MP Selfie Camera लेकर आएगा यह 5G Phone
Xiaomi 13 Pro Launch
शाओमी इंडिया अनाउंस कर चुकी है कि कंपनी 26 फरवरी को भारत में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ पेश करने जा रही है। इस दिन इंडिया में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro लॉन्च होंगे। यह लॉन्च ईवेंट 26 फरवरी की रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा। इसी ईवेंट के मंच से Xiaomi 13 Series ग्लोबल डेब्यू करेगी।
Xiaomi 13 Specifications
शाओमी 13 5जी फोन चाइना में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.36 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 के साथ यह फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर रन करता है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Xiaomi 13 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता।
Xiaomi 13 5G आईपी68 सर्टिफाइड फोन है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए शाओमी 13 5जी फोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।