Xiaomi 13 Lite को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां फोन के नाम के साथ ही इसकी लुक और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। यह शाओमी फोन ‘Ziyi’ कोडनेम के साथ सामने आया है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन के लॉन्च को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने MWC 2023 के मंच से कंपनी शाओमी 13 और 13 प्रो को ग्लोबली लॉन्च करने के साथ ही 13 लाइट पर से भी पर्दा उठा देगी। यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए Redmi मोबाइल POCO फोन बनकर आ रहे हैं भारत! X5 Pro के बाद अब POCO C55 की आई खबर
Xiaomi 13 Lite Specifications
- 8GB RAM
- Android 12 OS
- Punch-Hole Display
- Snapdragon 7 Gen 1 SoC
- Qualcomm Adreno 644 GPU
गूगल प्ले कंसोल के जरिये मिली जानकारी के अनुसार यह शाओमी स्मार्टफोन 1080 × 2400 रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो 440पीपीआई सपोर्ट करेगी। फोटो में यह मोबाइल पंच-होल डिस्प्ले पर बना दिखाया गया है जो स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दी गई है। स्क्रीन के चारों किनारे बेजल लेस नज़र आ रहे हैं तथा सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल भी बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड है।
Xiaomi 13 Lite क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च होगा यह खुलासा भी गूगल प्ले लिस्टिंग में कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथ 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। लिस्टिंग में फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट सामने आया है। वहीं साथ ही इस मोबाइल फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 644 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है।
यह शाओमी फोन एंडरॉयड 12 से लैस बताया गया है जोकि अब पुराना एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम हो चुका है। उम्मीद है कि फोन में मीयूआई 13 देखने को मिलेगा। Xiaomi 13 Lite मार्केट में कब तक आएगा, इसकी स्पेसिफिकेशन्स क्या होगाी और यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं, इन सभी बातों के जवाब जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।