Xiaomi 13 और 13 Pro के बाद अब आएगा Xiaomi 13 Lite, लॉन्च से पहले ही फोटो और फीचर्स लीक

xiaomi 13 5g launched check price features specifications details
Highlights

  • Xiaomi 13 Lite फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ सामने आ गया है।
  • यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर नाम के साथ लिस्ट हो गया है।
  • इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर का खुलासा हो गया है।
  • MWC 2023 में Xiaomi 13 और Pro के साथ Lite भी ग्लोबली लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro चीन में लॉन्च हो चुके हैं और आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में भी एंट्री लेंगे। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के इंडिया आने से पहले अब खबर आ रही है कि ’13’ सीरीज़ में कंपनी एक और नया डिवाईस जोड़ने की तैयारी कर रही है जो Xiaomi 13 Lite नाम के साथ लॉन्च हो सकता है। यह मोबाइल फोन गूगल प्ले कंसोल पर फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हो गया है।

Show Full Article

Xiaomi 13 Lite listed on google play console with snapdragon 7 Gen 1 specifications

Xiaomi 13 Lite को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां फोन के नाम के साथ ही इसकी लुक और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। यह शाओमी फोन ‘Ziyi’ कोडनेम के साथ सामने आया है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन के लॉन्च को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने MWC 2023 के मंच से कंपनी शाओमी 13 और 13 प्रो को ग्लोबली लॉन्च करने के साथ ही 13 लाइट पर से भी पर्दा उठा देगी। यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए Redmi मोबाइल POCO फोन बनकर आ रहे हैं भारत! X5 Pro के बाद अब POCO C55 की आई खबर

Xiaomi 13 Lite listed on google play console with snapdragon 7 Gen 1 specifications

Xiaomi 13 Lite Specifications

  • 8GB RAM
  • Android 12 OS
  • Punch-Hole Display
  • Snapdragon 7 Gen 1 SoC
  • Qualcomm Adreno 644 GPU

गूगल प्ले कंसोल के जरिये मिली जानकारी के अनुसार यह शाओमी स्मार्टफोन 1080 × 2400 रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो 440पीपीआई सपोर्ट करेगी। फोटो में यह मोबाइल पंच-होल डिस्प्ले पर बना दिखाया गया है जो स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दी गई है। स्क्रीन के चारों किनारे बेजल लेस नज़र आ रहे हैं तथा सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल भी बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड है।

Xiaomi 13 Lite listed on google play console with snapdragon 7 Gen 1 specifications

Xiaomi 13 Lite क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च होगा यह खुलासा भी गूगल प्ले लिस्टिंग में कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथ 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। लिस्टिंग में फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट सामने आया है। वहीं साथ ही इस मोबाइल फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 644 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है।

Xiaomi 13 Lite listed on google play console with snapdragon 7 Gen 1 specifications
Xiaomi 13 Pro

यह शाओमी फोन एंडरॉयड 12 से लैस बताया गया है जोकि अब पुराना एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम हो चुका है। उम्मीद है कि फोन में मीयूआई 13 देखने को मिलेगा। Xiaomi 13 Lite मार्केट में कब तक आएगा, इसकी स्पेसिफिकेशन्स क्या होगाी और यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं, इन सभी बातों के जवाब जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

Key Specs

Xiaomi 13 Lite 5G
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 | 8 GBProcessor
6.55 inches (16.64 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
32 MP + 8 MPSelfie camera
4500 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

Xiaomi 13 Rs. 47,390
97%
Xiaomi 13 Pro Rs. 79,999
98%
Moto S30 Pro Rs. 25,990
89%
realme GT Neo 5 5G Rs. 31,690
93%
See All Competitors
Xiaomi 13 Lite 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 43,790
Release Date: 11-Jun-2023 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here