- Xiaomi 13 Pro 26 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
- इस फोन के साथ ही Xiaomi 13 की एंट्री भी हो सकती है।
- ये दोनों फ्लैगशिप शाओमी फोन हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं।
शाओमी ने दिसंबर 2022 में अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ के तहत Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये दोनों मोबाइल फोन चीनी बाजार में उतारे गए थे जो अब भारत में आने के लिए तैयार है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आने वाली 26 फरवरी को शाओमी 13 प्रो इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस पावरफुल डिवाईस के साथ ही शाओमी 13 भी इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है। आगे आप फोन की लॉन्च डिटेल्स के साथ ही इनके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी पढ़ सकते हैं।
Xiaomi 13 Pro लॉन्च डिटेल्स
शाओमी इंडिया ने अनाउंस किया है कि कंपनी आने वाली 26 फरवरी को भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च करेगी। इस फोन के साथ Xiaomi 13 भी इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। यह लॉन्च ईवेंट 26 फरवरी की रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा। यह भी पढ़ें: OnePlus 11 हुआ इंडिया में लॉन्च, 16GB RAM और 100W SuperVOOC के साथ मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर!
Xiaomi 13 Pro Specifications
Xiaomi 13 Pro चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है लिहाजा इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही ऑफिशियल है। इस फोन में 3200 × 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जोे 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है तथा इस पर 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ ही 1900निट्स ब्राइटनेस और 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 के साथ यह शाओमी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 12जीबी तक की रैम व 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए शाओमी 13 प्रो 4,820एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Xiaomi 13 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX989 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह शाओमी फोन लेईका लेंस से लैस है।
Key Specs
Xiaomi 13 Pro
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 12 GBProcessor
6.73 inches (17.09 cm) Display
50 MP + 50 MP + 50 MPRear camera
32 MPSelfie camera
4820 mAh Battery
Best Competitors
Xiaomi 13 Pro Images


















































