Xiaomi 13 Pro Launch: मोबाइल का महाकुंभ कहे जाने वाले ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस’ MWC 2023 के मंच से आज टेक ब्रांड शाओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो ग्लोबल लॉन्च कर दिया है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 की पावर से लैस यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 120W Fast Charging जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। आगे आप इस शाओमी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स पर प्राइस की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
Xiaomi 13 Pro Specification
- 6.73″ QHD+ 120Hz Display
- 12GB RAM + 512GB Storage
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
- 32MP Selfie Sensor
- 50MP+50MP+50MP Rear Camera
- 120W Fast Charging
- 50W Wireless Charging
Xiaomi 13 Pro को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन ई6 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन डिस्प्ले में 1900निट्स ब्राइटनेस और 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। शाओमी 13 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। बैक कैमरा सेटअप में एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX989 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 प्रो एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस शाओमी स्मार्टफोन में उच्चतम क्वॉलिटी के लेईका लेंस का उपयोग किया गया है।
Xiaomi 13 Pro एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर लॉन्च हुआ है। यह शाओमी का सबसे नया और एडवांस यूजर इंटरफेस है। प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए शाओमी 13 प्रो में एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन LPPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। हैवी गेमिंग को आसान बनाने के लिए इस फोन में अल्ट्रा लार्ज लिक्विड कूल वीसी टेक्नोलॉजी दी गई है।
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 4,820एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन को 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस शाओमी मोबाइल फोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। शाओमी 13 प्रो 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।