- Xiaomi 13 Pro 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ है।
- शाओमी 13 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
- इस शाओमी मोबाइल में 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा मौजूद है।
- Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है
Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने चाइना में Redmi Buds 4, Watch S1 Pro और MIUI 14 भी पेश किए गए हैं। शाओमी 13 5जी की फुल डिटेल्स आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं तथा शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी आगे दी गई है।
शाओमी 13 प्रो की डिस्प्ले
Xiaomi 13 Pro को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन ई6 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
फोन डिस्प्ले में 1900निट्स ब्राइटनेस और 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। शाओमी 13 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
शाओमी 13 प्रो का कैमरा
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। बैक कैमरा सेटअप में एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX989 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 प्रो एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस शाओमी स्मार्टफोन में उच्चतम क्वॉलिटी के लेईका लेंस का उपयोग किया गया है।
शाओमी 13 प्रो का प्रोसेसर
Xiaomi 13 Pro एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर लॉन्च हुआ है। यह शाओमी का सबसे नया और एडवांस यूजर इंटरफेस है। प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए शाओमी 13 प्रो में एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन LPPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। हैवी गेमिंग को आसान बनाने के लिए इस फोन में अल्ट्रा लार्ज लिक्विड कूल वीसी टेक्नोलॉजी दी गई है।
शाओमी 13 प्रो की रैम व स्टोरेज
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन का तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा सबसे बड़ा Xiaomi 13 Pro 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है।
शाओमी 13 प्रो की बैटरी
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 4,820एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन को 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस शाओमी मोबाइल फोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। शाओमी 13 प्रो 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
शाओमी 13 प्रो की कीमत
8GB RAM + 128GB Storage = 4999 yuan (तकरीबन 59,000 रुपये)
8GB RAM + 256GB Storage = 5399 yuan (तकरीबन 63,900 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage = 5799 yuan (तकरीबन 68,500 रुपये)
12GB RAM + 512GB Storage = 6299 yuan (तकरीबन 74,500 रुपये)
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन को Ceramic White, Ceramic Black, Flora Green (Ceramic) और Mountain Blue कलर में लॉन्च किया गया है।
Key Specs
Xiaomi 13 Pro
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 8 GBProcessor
6.73 inches (17.09 cm) Display
50 MP + 50 MP + 50 MPRear camera
32 MPSelfie camera
4820 mAh Battery
Best Competitors
Xiaomi 13 Pro Images










Expected Price: | Rs. 59,290 |
Release Date: | 27-Feb-2023 (Expected) |
Variant: | 8 GB RAM / 128 GB internal storage |
Phone Status: | Upcoming Phone |