पिछले सप्ताह ही Qualcomm ने अपने नए प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 को प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही इस चिप पर लॉन्च होने वाले फोन की चर्चा होने लगी है। हाल में खबर आई थी आईकू 11 को इसी प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं आज Xiaomi 13 को. लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक चीनी वेबसाइट ने एक पोस्टर लीक की है जिसमें फोन को लेकर कुछ जानकारियां हैं। लीक खबर के अनुसार Xiaomi 13 को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर के साथ पेश करने वाली है। इस खबर को डिजिटल चैट स्टेशन से लीक किया है जिसके अनुसार फोन में आपको ताकतवर प्रोसेसर के साथ 2K रेजल्यूशन साथ 120 वॉट की चार्जिंग और सोनी सेंसर के साथ आईओएस सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Xiaomi 13 के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 13 के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बात करें तो चूंकि यह शाओमी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है ऐसे में कंपनी इसे बेहद ही पावरफुल हार्डवेयर से लैस करने वाली है। हालांकि इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा। इसे भी पढ़ें : 128GB स्टोरेज, 6GB रैम, Dimensity 810 5G प्रोसेसर और 33W चार्जिंग वाला रेडमी फोन सस्ते में खरीदें, जानें ऑफर
इसके साथ ही फोन को मीयूआई 13 पर पेश किया जा सकता है जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 13 आधारित होगा। अच्छे प्रोसेसर के साथ ही इसका 2के डिसप्ले आपको इम्प्रेस करेगा। हालांकि स्क्रीन जाइल को लेकर कोई लीक नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन सेंटर नॉच के साथ देखने को मिल सकती है। साथ ही आपको 120 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट होगा।
वहीं फोन के दूसरे आस्पेक्ट की बात करें तो इसमें आपको हाई रेजल्यूशन वाला सोनी सेंसर देखने को मिलेगा। हालांकि इससे फोन में सोनी के IMX989 sensor का जिक्र था लेकिन हाल में जो लीक आई है उसके अनुसार इस फोन में आपको Sony IMX8 सीरीज का चिपसेट देखने को मिल सकता है जिसमें एक इंच का लेंस हो सकता है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि मेन सेंसर में इस बार ओआईएस सपोर्ट दिया जा सकता है। ऐसे में न सिर्फ नाइट फोटोग्राफी अच्छी होगी बल्कि आपको स्टेबलाइजेशन बेहतर मिलेगा। इसे भी पढ़ें : [Exclusive] Realme 10 4G फोन तीन वेरिएंट्स में होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
फिलहाल रैम और रोम को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 12GB रैम में आ सकता है और आपको 256GB स्टोरेज मिल सकती है। रही बात चार्जिंग की तो वैसे तो कंपनी के पास 200 वॉट की भी चार्जिंग है लेकिन इसमें 200W चार्जिंग दी जा सकती है।
Xiaomi 13 का लॉन्च डेट
शाओमी 13 के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च हो सकता है। वहीं दिसंबर के अंत या फिर जनवरी में भारत में दस्तक दे सकता है।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 आधारित फोन
Qualcomm के इस नए प्रोसेसर पर Xiaomi 13 के साथ ही iQoo 11 सीरीज के फोन, Vivo X90 सीरीज, Samsung Galaxy S23 सीरीज और Oneplus 11 मॉडल को लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मोटोरोला ऐज 40 और ओपो फाइंड एक्स सीरीज वाले फोन आ सकते हैं।