Xiaomi 13 series आज 1 दिसंबर को लॉन्च होने वाली थी जिसके तहत Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध होते। वहीं कल यानी 2 दिसंबर को iQOO 11 series मार्केट में उतारी जानी थी जिसके तहत iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G फोन के साथ ही iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन भी आता। लेकिन अब इन दोनों ही स्मार्टफोन सीरीज़ का लॉन्च कैंसिल हो गया है। शाओमी 13 5जी, शाओमी 13 प्रो, आईकू 11 5जी, आईकू 11 प्रो और आईकू नियो 7 एसई का लॉन्च कैंसिल हो गया है अब ये सभी मोबाइल फोन बाद में बाजार में आएंगे।
क्यों कैंसिल हुआ शाओमी 13 और आईकू 11 का लॉन्च ईवेंट?
Xiaomi 13 सीरीज़ आज 1 दिसंबर को तथा iQOO 11 सीरीज़ और iQOO Neo 7 SE कल 2 दिसंबर को लॉन्च होना था, लेकिन अब शाओमी और आईकू दोनों कपंनियों ने अपने लॉन्च ईवेंट को कैंसिल कर दिया है। दरअसल चीन के पूर्व प्रधानमंत्री former Chinese President Jiang Zemin का निधन हो गया है। यह पूरे चीन के लिए राष्ट्रीय शोक है और इसीलिए Xiaomi और iQOO दोनों कंपनियों ने अपने लॉन्च ईवेंट कैंसिल कर दिए हैं।
iQoo Neo 7 SE specifications
विभिन्न लीक्स में सामने आई डिटेल्स की बात करें तो आईकू नियो 7 एसई स्मार्टफोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा तथा 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। हालांकि साथ ही इस मोबाइल फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मार्केट में उतारे जा सकते हैं। कंपनी मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट की पुष्टि कर चुकी है। बता दें कि यह प्रोसेसर 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है।

iQoo Neo 7 SE स्मार्टफोन ग्लॉस पैनल पर बना होगा जिसमें पंच-होल स्टाईल वाला एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। लीक के अनुसार इसका स्क्रीन साईज 6.78 इंच होगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए आईकू नियो 7 एसई में 50 मेेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए iQoo Neo 7 SE में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात भी सामने आ चुकी है।
Xiaomi 13 Pro Specification
शाओमी 13 प्रो को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन 2के रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी एलटीपीओ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। Xiaomi 13 Pro 5G Phone को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Xiaomi 13 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें सभी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार Xiaomi 13 Pro 50MP Sony IMX989 1-inch sensor + 50MP ultrawide camera + 50MP telephoto camera सपोर्ट करेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 4,800एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।