Xiaomi 13 series 1 दिसंबर को लॉन्च होगी। कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि वह साल के आखिरी महीने की पहली तारीख को अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ टेक मंच पर पेश करने जा रही है। Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 5G Pro 1 दिसंबर को लॉन्च होंगे। शाओमी की ओर से बताया गया है कि शाओमी 13 सीरीज़ के साथ ही 1 दिसंबर को MIUI 14 और Xiaomi Watch S2 और Xiaomi Buds 4 TWS earbuds भी चीन में लॉन्च हो सकते हैं।
Xiaomi 13 series Launch Date
शाओमी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 1 दिसंबर को टेक मंच पर अपनी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Xiaomi 13 series लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हालांकि सीरीज़ में शामिल होने वाले मोबाइल फोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि सीरीज़ के तहत शाओमी 13 5जी और शाओमी 13 प्रो 5जी फोन लॉन्च होंगे। वहीं 1 दिसंबर को शाओमी 13 सीरीज़ के साथ मीयूआई 14, मी वॉच एस2 और शाओमी बड्स 4 इयरबड भी चीनी मार्केट में उतारे जाएंगे।
Xiaomi 13 series
जैसी कि हमने उपर बताया कि कंपनी ने अभी तक अपनी शाओमी 13 सीरीज़ में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन अगर लीक्स की बात करें तो विभिन्न रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि कंपनी अपनी इस सीरीज़ में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13X और Xiaomi 13S Ultra स्मार्टफोन जोड़ सकती है। शाओमी 13 प्रो इस सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल होगा। इस शाओमी मोबाइल की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स आगे शेयर की गई है। यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आया Realme 10 Pro 5G Series India Price, 8 दिसंबर को होगी भारत में एंट्री, देखें दाम
Xiaomi 13 Pro Specification
शाओमी 13 प्रो को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन 2के रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी एलटीपीओ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन ई6 एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। हालांकि यह स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी होगी या फिर पंच-होल स्टाईल वाली होगी इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन हमें पंच-होल डिस्प्ले की उम्मीद है।।
Xiaomi 13 Pro 5G Phone को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इसे अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर बताया जा रहा है जो OnePlus 11 series, Samsung Galaxy S23 series और iQOO 11 series में भी देखने को मिल सकता है। वहीं शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
शाओमी 13 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें सभी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार Xiaomi 13 Pro 50MP Sony IMX989 1-inch sensor + 50MP ultrawide camera + 50MP telephoto camera सपोर्ट करेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 4,800एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।