Xiaomi 14 Pro में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट,120W फास्ट चार्जिंग, लीक में हुआ खुलासा

Xiaomi 14 Pro leak specifications launch timeline

Highlights
  • साल 2023 के नवंबर महीने में होगी Xiaomi 14 सीरीज
  • सीरीज का Xiaomi 14 Pro डिवाइस तगड़े फीचर्स के साथ हो सकता है पेश
  • 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद

स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi की आगामी फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 14 को लेकर एक बड़ा लीक सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में आने वाला Xiaomi 14 Pro डिवाइस तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सहित कई खास स्पेक्स मिल सकते हैं। वहीं, यह सीरीज इसी साल के अंत तक पेश की जा सकती है। आइए, आगे जानते हैं Xiaomi 14 सीरीज कब लॉन्च होगी और Xiaomi 14 Pro फोन के स्पेसिफिकेशन कैसे होंगे।

Show Full Article

Xiaomi 14 सीरीज लीक लॉन्च टाइम

फिलहाल कंपनी ने शाओमी 14 सीरीज को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर फोन के खास स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। जबकि लॉन्च को लेकर बताया गया है कि यह सीरीज साल 2023 के नवंबर महीने में लॉन्च हो सकती है।

Xiaomi 14 Pro leak specifications launch timeline

Xiaomi 14 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: Xiaomi 14 Pro फोन के डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले साइज नहीं बताया गया है, लेकिन लीक में कहा गया है कि फोन फ्लैट डिस्प्ले और कर्व्ड डिस्प्ले वैरियंट में आएगा। यानी कि यूजर्स को फोन के लिए दो डिस्प्ले वर्जन मिलेंगे और दोनों में अलग-अलग फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी।
  • प्रोसेसर: लीक के मुताबिक Xiaomi 14 Pro में फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिल सकता है। यह प्रोसेसर परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए बेहद तगड़ा होगा।
  • बैटरी: Xiaomi 14 Pro में यूजर्स को लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी, 120W फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ फोन के दूसरे डिस्प्ले मॉडल में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, कहा गया है कि इस सीरीज में WLG हाई लेंस कैमरा इस्तेमाल किया जाएगा।

Key Specs

Xiaomi 14 Pro
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 | 12 GBProcessor
6.8 inches (17.27 cm) Display
64 MP + 64 MP + 64 MPRear camera
32 MPSelfie camera
5100 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors
Xiaomi 14 Pro Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 66,990
Release Date:17-Jun-2023 (Expected)
Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Rumoured

LEAVE A REPLY