चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Xiaomi और Realme के बीच एक बार फिर से ट्वीट वॉर छिड़ गया है। दरअसल, दोनों ही कंपनियां भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। वहीं, अब इन कंपनियों के बीच बाजार के साथ-साथ अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर भी तना-तनी देखने को मिल रही है। दरअसल, इस बार इन दोनों प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन कंपनियों के बीच चल रहे इस जंग की शुरुआत Realme के अपकमिंग Fan Festival वाले ट्वीट से हुई है।
Xiaomi और Relame की बीच जंग
Realme के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए Fan Festival के बारे में किए गए ट्वीट पर Redmi Business की डायरेक्टर स्नेहा तायनवाला ने रिट्वीट करके इसे एक “copy cat” एक्ट बताया। इसके अलावा स्नेहा ने अपने ट्वीट में Realme के VP माधव सेठ को टैग करते हुए लिखा है, “कितना कॉपी करोगे माधव सेठ सर? वैसे इवेंट पेज मॉक अप भिजवाऊं, जो आपकी टीम का कुछ समय बचाएगी।”
“Mi Fan Festival” >> “#CopyCat Fan Festival”
It has now stopped being funny. Kitna copy karoge @MadhavSheth1 sir?
Waise event page mock up bhijwaon – will save your team some time🤣 https://t.co/CtGfsOhDvI— Sneha Tainwala (@SnehaTainwala) August 18, 2021
Realme का जवाब
Xiaomi के ट्विट का जवाब पर Realme India और Europe के CMO फ्रेंसिस वॉन्ग ने लिखा, “भरोसा नहीं हो रहा है कि किसी प्रॉपर ब्रांड की डायरेक्टर इस तरह की हरकत कर सकती है। इस समय सभी को अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहिए। अपना मुंह बंद रखो और प्रोडक्ट्स को बोलने दो।”
Sigh.Can’t believe this is coming out from a director of a proper brand.
It’s time for everyone to focus on their own business. keep our mouth shut and let products speak.
PS: Comments of that tweet made me understand how users gonna feel if your brand is talking like that. https://t.co/xvuHIcVLjk— Francis Wong (@FrancisRealme) August 19, 2021
जैसा कि आप देख सकते हैं, टैनवाला ने रियलमी को “कॉपीकैट” ब्रांड बताया है। हैरानी की बात यह है कि यह पहली बार भी नहीं है कि Xiaomi के किसी ने इस शब्द का इस्तेमाल Realme को Xiaomi Global VP के रूप में वर्णित करने के लिए किया है और भारत के एमडी मनु जैन ने भी पिछले साल जनवरी में इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इससे पहले, Realme के CEO माधव शेठ ने 2019 में Realme 3 के लॉन्च इवेंट में अप्रत्यक्ष रूप से Xiaomi का मज़ाक उड़ाया था, जब उन्होंने कहा था, “हम विज्ञापन नहीं बेचते, हम फ़ोन बेचते हैं।”
इस साल की शुरुआत से ही इन दोनों स्मार्टफोन ब्रांड्स के बीच एक जबरदस्त प्राइस वॉर देखने को मिला है। काफी समय से दोनों कंपनियों ने लगातार अपने प्रोडक्ट्स को एक ही प्राइस रेंज में लॉन्च करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दोनों ही कंपनियों ने पिछले साल हर महीने अपने किसी न किसी प्रोडक्ट को बाजार में उतारा है। सबसे मजेदार बात ये है कि इन दोनों के स्मार्टफोन्स की कीमत भी आस-पास ही होती है।