Xiaomi को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है थीं कि कंपनी जल्द ही Mi 9 सीरीज़ के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। वहीं, कुछ दिन पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टी कर दी थी कि आने वाला डिवाइस Mi 9T होगा। अब कंपनी ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दे दी है कि Mi 9 सीरीज के फोन को 12 जून को लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि इस सीरीज के अंदर कंपनी Mi 9, Mi 9 SE और Mi 9 Transparent Edition को पेश कर चुकी है। वहीं, अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार अपकमिंग शाओमी Mi 9T के रियर पैनल पर तीन कैमरे और बैक पर ग्रेडिएंट फिनिश दी जाएगी। वहीं, इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा जो कि हम Redmi X20 सीरीज में देख चुके हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi के 6जीबी रैम वाले Redmi Note 6 Pro की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें कहां से मिलेगा इतना सस्ता
हालांकि, कंपनी ने अपने ट्विट में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस इवेंट का आयोजन चीन में होगा या किसी दूसरे देश में। इससे पहले सामने आई जानकारी में कहा जा रहा था कि Mi 9T को Redmi K20 को रिब्रांड कर इंटरनेशनल मर्केट में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने पेश किया अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन Mi 9, बिना कैमरे के ही खींची फोटो
बता दें कि Mi 9T को कुछ समय पहले थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन को M1903F10G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। मॉडल नंबर के साथ ही शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन का कोडनेम भी बताया गया जो ‘मी 9टी’ है। NBTC पर हालांकि Xiaomi Mi 9T की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई भी सूचना नहीं मिली है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि शाओमी जल्द ही अपनी मी 9 सीरीज़ को ग्लोबल बाजार में लाने वाली है और इस सीरीज़ के ग्लोबल वेरिएंट को Mi 9T नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।