Xiaomi बना रही है एक खास फीमेल-फोकस्ड फोन! जानें कैसे होंगे फीचर्स और क्या होगा नाम

Highlights
  • Xiaomi CIVI 3 फीमेल-फोकस्ड फोन बताया गया है।
  • इसमें दो 32MP Selfie Sensor दिए जा सकते हैं।
  • यह शाओमी फोन Dimensity 8200 पर लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन CIVI 3 पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ हालांकि भारतीय बाजार में नहीं लाई जाती है लेकिन इसकी दमदार स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स पूरे टेक जगत का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। आगामी Xiaomi CIVI 3 भी कुछ ऐसी ही ताकत के साथ आ रहा है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

32MP Dual Selfie Camera phone Xiaomi Civi 2 launched with Snapdragon 7 Gen 1 check price specifications details

Xiaomi CIVI 3 की जानकारी चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर हुई है। रोचक बात यह है कि इस शाओमी फोन को फीमेल-फोकस्ड बताया गया है। यानी यह मोबाइल खासतौर पर महिला यूजर्स को ध्यान मे रखकर ही डिजाईन किया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट और खासतौर पर सेल्फी सेंसर इस मोबाइल की प्रमुख यूएसपी रहेगी। वहीं शाओमी सीवी 3 स्मार्टफोन आर्कषक डिजाईन पर रंगों में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Vivo V27 Pro Price in India- लॉन्च से पहले ही सामने आई डिटेल, जानें कितना होगा दाम

Xiaomi CIVI 3

  • 32MP + 32MP Selfie Camera
  • Sony IMX800 Rear Camera
  • 120Hz FHD+ AMOLED display
  • MediaTek Dimensity 8200
  • सबसे पहले फोन के कैमरा सेग्मेंट का ही जिक्र करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस शाओमी फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के दो लेंस सपोर्ट करेगा। ये दोनों सेंसर स्क्रीन पर दी गई पिल-शेप नॉच में फिट रहेंगे। वहीं रियर कैमरा की बात करें तो इसमें सोनी आईएमएक्स800 प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। यह 50 मेगापिक्सल लेंस हो सकता है।

    32MP Dual Selfie Camera phone Xiaomi Civi 2 launched with Snapdragon 7 Gen 1 check price specifications details

    Xiaomi CIVI 3 के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो सामने आई डिटेल के अनुसार यह स्मार्टफोन फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C02, देखें इस सस्ते मोबाइल में मिलेगा क्या-क्या

    Xiaomi CIVI 2

    यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है जो ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 13 Lite नाम के साथ एंट्री ले सकता है। डिटेल्स पर नज़र डालें तो यह मोबाइल 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जे़न 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

    32MP Dual Selfie Camera phone Xiaomi Civi 2 launched with Snapdragon 7 Gen 1 check price specifications details

    Xiaomi 13 Lite यानी Xiaomi Civi 2 में भी 32 मेगपिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है।

    Key Specs

    Xiaomi Civi 3
    MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z | 8 GBProcessor
    6.55 inches (16.64 cm) Display
    50 MP + 16 MP + 2 MPRear camera
    32 MP + 32 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    See All Competitors
    Xiaomi Civi 3 Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 32,990
    Release Date:20-Apr-2023 (Expected)
    Variant:8 GB RAM / 256 GB internal storage
    Phone Status:Rumoured

    LEAVE A REPLY