Xiaomi Civi Pro की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, लॉन्च होगा या नहीं जानें क्या है शाओमी का जवाब

Xiaomi CIVI officially launched 120Hz display 64MP camera Snapdragon 778G SoC know specs price sale offer

Xiaomi ने अपनी नई सीरीज Civi के अंदर पिछले हफ्ते अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Civi को चीन में लॉन्च किया था। वहीं, अब इस सीरीज के अंदर एक और फोन को पेश किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, Xiaomi के एक अपकमिंग फोन को मॉडल नंबर 2109119BC के साथ TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि यह Xiaomi Civi Pro होगा। इस लिस्टिंग में सीवी प्रो की स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ। लिस्टिंग में सामने आई स्पेसिफिकेशन शाओमी सीवी फोन के समान ही लग रही हैं। माना जा रहा है कि यह नया फोन Xiaomi Civi Pro के नाम के साथ जल्द टेक मार्केट में दस्तक दे सकता है। हालांकि, कंपनी ने शाओमी सीवी प्रो से जुड़ी खबरों का खंड़न कर दिया है।

Xiaomi Civi Pro की लॉन्चिंग पर कंपनी का जवाब

इस लिस्टिंग से अलग शाओमी पब्लिक रिलेशन के प्रमुख Wang Hua ने शाओमी सीवी प्रो से जुड़ी खबरों का खंड़न कर दिया है। उन्होंने कथित रूप से MyDrivers को बताया कि उन्होंने इस डिवाइस के बारे में कभी सुना ही नहीं है।

Xiaomi CIVI officially launched 120Hz display 64MP camera Snapdragon 778G SoC know specs price sale offer

Xiaomi Civi Pro TENAA पर हुआ स्पॉट

लिस्टिंग के अनुसार फोन के स्पेसिफिकेशन Xiaomi Civi फोन जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इसमें कॉन्फिग्रेशन में अपग्रेड देखने को मिला है। अगर बात करें स्पेसिफिकेशन की तो Xiaomi Civi Pro टेना पर 6.55 इंच ओलेड स्क्रीन के साथ लिस्ट है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,840×2,160 pixels है। वहीं फोन का प्रोसेसर 2.4GHz octa-core है। यह फोन 6 जीबी, 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ लिस्ट है, जिसके साथ 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Xiaomi CIVI officially launched 120Hz display 64MP camera Snapdragon 778G SoC know specs price sale offer

Xiaomi CIVI Specifications

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Xiaomi CIVI को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा CIVI स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है जो मीयूआई 12.5 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट है।

इसके अलावा यह शाओमी फोन 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जो LPDDR4x RAM और UFS 3.1 storage तकनीक से लैस है। फोटोग्राफी के लिए Xiaomi CIVI में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का Samsung GD1 लेंस सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 4,500एमएएच की बैटरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here