Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें हुई लीक, लॉन्च से पहले देखें लुक

Highlights
  • साल 2024 तक Xiaomi Electric Car को कुछ देशों में पेश किया जा सकता है।
  • Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार अपने प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में लीक हो गई है।
  • MS11 इलेक्ट्रिक सेडान में BYD Blade बैटरी पैक होगा।

Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक, जिसका कोडनेम मोडेना था, जल्द ही Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब इस अपकमिंग Xiaomi इलेक्ट्रिक सेडान की तस्वीरें लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। यह तस्वीरें ई-कार की प्रोडक्शन-रेडी लुक को दिखा रही हैं। इसके अलावा कुछ समय पहले कार को मंगोलिया के बर्फ से ढके क्षेत्रों में टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। इसके अलावा ई-कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

Xiaomi Electric Car

Xiaomi Electric Car की तस्वीरों को Rushlane के माध्यम से स्पॉट किया गया है। वहीं, माना जा रहा है कि यह ई-कार को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें एक BYD और दूसरा CATL होगी।। जबकि वाहन के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन, माना जाता है कि Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक सेडान को फास्ट-चार्ज के साथ आ सकता है। इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV400 vs Tata Nexon EV: जानें किस देशी बैटरी वाली कार में है ज्यादा दम

तस्वीरों में शाओमी की सेडान बॉडी स्टाइल दिखाई गई है, जो पहले लिए गए स्पाई शॉट्स के जैसी ही लग रही है। ऐसा लगता है कि Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक सेडान ने BYD सील से डिजाइन से प्रेरित होगी। वहीं, फ्रंट फेशिया में सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ एक बड़ा हेडलैंप यूनिट और साथ ही दो बॉडी स्कूप द्वारा स्पोर्टी फ्रंट एयर डैम दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पीछे की लाइटिंग को एक एलईडी लाइट बार के साथ एक स्प्लिट सेट दिया है।

Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक सेडान में पांच दरवाजों वाली सेडान बॉडी स्टाइल, पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स का एक बड़ा सेट, फ्लश डोर हैंडल, एक ग्लास रूफ और पीले ब्रेक कॉलिपर्स के साथ बड़े डिस्क ब्रेक होंगे। इसके अलावा ई-कार की छत के सामने एक उभार भी है जो ADAS से संबंधित सेंसर जैसे कि LiDAR को माउंट करने के लिए हो सकता है। MS11 इलेक्ट्रिक सेडान में BYD-sourced Blade बैटरी पैक का उपयोग करने की उम्मीद है जो LFP तकनीक का उपयोग करते हैं। एक अन्य विकल्प CATL का 800V Qilin बैटरी पैक हो सकता है जो सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और केवल 15 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इसे भी पढ़ें: Tata Harrier EV लॉन्च का हुआ खुलासा, Nexon EV से ज्यादा मिलेगी रेंज और पावर

इतनी हो सकती है कीमत

इसके अलावा अभ तक सामने आई रिपरोर्टेस के अनुसार Xiaomi EV की कीमत 40,000 डॉलर (33,04,174 रुपये से ज्यादा) से ज्यादा हो सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY