पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन तकनीक बेहतरीन बदलाव देखने को मिले हैं। अगर सिर्फ डिसप्ले व कैमरे की ही बात करें तो नैरो बेजल्स से होते हुए आज फुल व्यू डिसप्ले व पंच-होल डिसप्ले चलन में आ चुकी है। डिसप्ले बदलने की वजह से सेल्फी कैमरे की जगह भी बदली है। नॉच से वॉटरड्रॉप नॉच और अब पॉप-अप व स्लाईडर पैनल वाले सेल्फी कैमरे ट्रेंड में जगह बना चुके हैं। पंच-होल डिसप्ले तकनीक के साथ फोन डिसप्ले पर ही सेल्फी कैमरा दिया जाने लगा है। लेकिन अब यह तकनीक और भी एडवांस होने वाली है। ऐसे फोन जल्द ही सामने आने वाले हैं जिनमें डिसप्ले के नीचे कैमरा सेंसर मौजूद होगा। और ऐसे फोन लाने वाली कंपनियों में सबसे नया नाम है Xiaomi.
Xiaomi से जुड़ा यह सनसनीखेज़ खुलासा कंपनी द्वारा फाइल एक पेटेंट से सामने आया है। विदेशी वेबसाइट आईटीहोम ने अपनी रिपोर्ट में इस पेटेंट्स को सार्वजनिक किया है। इस पेटेंट में शाओमी ने एक ऐसे स्मार्टफोन डिजाईन और तकनीक को अपने नाम कराया है जिसमें फोन डिसप्ले के नीचे सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इस तकनीक को इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा कहा जा रहा है। जिस तरह से इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस फोन बाजार में आ रहे हैं उसी तरह से यह इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाले फोन भी जल्द ही हकिकत बनने वाले हैं।
ऐसी होगी तकनीक
पंच-होल डिसप्ले कैमरा तकनीक डिसप्ले पर कैमरा प्लेटमेंट की सबसे लेटेस्ट तकनीक है। इसमें फोन डिसप्ले पर छोटा सा छेद दिया जाता है और इस छेद में सेल्फी कैमरा फिट रहता है। लेकिन इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तकनीक इस तकनीक का एडवांस वर्ज़न होगी। जिस तरीके से स्मार्टफोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काम करते हैं ठीक उसी तरह से इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तकनीक भी काम करेगी। यानि फिंगरप्रिंट सेंसर की ही तरह यह सेल्फी कैमरा भी इनविजिबल अर्थात् अदृश्य रहेगा और बाहर से दिखाई नहीं देगा।
ऐसे करेगी काम
Xiaomi की इस तकनीक से लैस आगामी स्मार्टफोंस में सेल्फी कैमरा इनविज़िबल रहेगा। यह फोन दरअसल एक नहीं बल्कि दो डिसप्ले से लैस होगा। फोन डिसप्ले के नीचे ही एक ओर डिसप्ले होगी। नीचे वाली डिसप्ले पर ही सेल्फी कैमरा सेंसर फिट होगा। कैमरे के साथ-साथ इस डिसप्ले पर लाईट सेंसर भी दिया जाएगा। यह लाईट सेंसर दोनों डिसप्ले के साथ काम करेगा। तकनीक कुछ ऐसी होगी कि जैसे ही सेल्फी खींचने की कमांड दी जाएगी, नीचे वाली डिसप्ले पर मौजूद कैमरा सेसर काम करने लगेगा और फोटो कैप्चर करेगा। यह भी पढ़ें : 48-मेगापिक्सल कैमरे से लैस ये स्मार्टफोन हैं इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध, कीमत होती है 10,999 रुपये से शुरू
यह सेल्फी कैमरा डिसप्ले के नीचे से ही काम करेगा और डिसप्ले के बाहर से यूजर इसे नहीं देखा पांएगे। यह तकनीक काफी हद तक इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी ही होगी। ये फिंगरप्रिंट सेंसर भी डिसप्ले के नीचे फिट होते हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देते। जब फिंगर को डिसप्ले पर टच किया जाता है तो नीचे मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर उस टच को रीड करते है तथा फोन अनलॉक करते हैं।
टेक जगत में चर्चा है इस साल का अंत इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोंस के लिए बेहद खास रहने वाला है। कई स्मार्टफोन ब्रांड इस तकनीक से लैस स्मार्टफोंस को ग्लोबल मंच पर पेश कर सकते हैं। इस ब्रांड्स में Xiaomi के अलावा OPPO का नाम भी शुमार है। खबर है कि ओपो भी इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है और आने वाले महीनों में अपनी यह तकनीक टेक मंच पर पेश कर सकती है।